बिहार कथा न्यूज नेटवर्क.बैकुंठपुर. गोपालगंज के जिला पदाधिकारी अनिमेष कुमार परासर ने गुरुवार को बैकुंठपुर प्रखंड के उसरी पंचायत में नल -जल योजना की जांच की| जांच के दौरान अब तक नल जल योजना का कार्य पूरा नहीं होने की स्थिति में उन्होंने संबंधित संवेदक सहित अन्य अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई|निरीक्षण के दौरान गांव में गंदगी देखकर डीएम भड़क उठे.उन्होंने तत्काल स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई करने का निर्देश दिया. ज्ञात हो कि यह एरिया भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी के विधानसभा क्षेत्र में आता है. यहां पहुंचे डीएम ने गांव के अमर यादव की जन वितरण प्रणाली के दुकान का भी औचक निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान पीडीएस दुकानदार का स्टॉक सही पाया गया.मनरेगा द्वारा चलाई जा रही कार्यों में भी उन्होंने तेजी लाने को कहा. अचानक गांव में पहुंचे डीएम ने ग्रामीणों से शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाने की अपील की.उन्होंने कहा कि जब तक एक-एक गांव स्वच्छ नहीं होगा तब तक महात्मा गांधी का सपना पूरा नहीं हो पाएगा. जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार गुप्ता तथा अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार को योजनाओं को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान डीसीएलआर उपेंद्र पाल,एडिशनल कलेक्टर किशोर कुमार,मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव,स्थानीय मुखिया उपेंद्र यादव,हैप्पी दुबे राहुल कुमार रविकांत पांडेय सहित कई लोग शामिल थे.
Comments are Closed