गोपालगंज : शिक्षा विभाग में नियमों का मोल नहीं, घुस की आड़ में चल रहा विभाग
बिहार कथा,गोपालगंज : तरुण विकास मंच के संयोजक मनीष ऋषि ने बिहार लोक शिकायत में दर्ज की शिक्षा विभाग के खिलाफ परिवाद,दायर परिवाद में मनीष ऋषि ने कहा है कि मध्य विधालय हकाम,बैकुण्ठपुर के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक(शारीरिक शिक्षक) ब्रजकिशोर सिंह के द्वारा शिक्षा विभाग के नियमो को ताख पर रख कर मनमानी तरीके से मध्य विद्यालय हकाम में भवन निर्माण कार्य किया गया जो अभी भी अधूरे अवस्था में ही है, बिना समिति के बैठक के बिना टेंडर निकाले एवं पूर्व में उक्त स्थान पर स्थित भवन जो कि पूर्वजों के द्वारा बनाया गया था जिसमे बिस्किमती लकड़ियां, ईंट, स्बेस्ट्स इत्यादि को बिना नीलामी कराय ही निजी रूप से बेच दिया गया,31 जनवरी 2018 को सेवा निवृत्त होने के बाद भी आज तक वर्तमान प्रधानाध्यापक को प्रभार नहीं सौपे हैं अपनी दबंगता दिखाते हुए सम्पूर्ण प्रभार नहीं देने के कारण मध्य विद्यालय का कई महत्वपूर्ण कार्य बाधित हैं बता दें कि 2014-15 के छात्रों की छात्रब्रिती की राशि का भी बंदरबाट किया गया है अभी तक उन छात्रों को राशी उपलब्ध नहीं कराई गई हैं साथ ही 20-06-2015 से 28-02-2016 तक के आठ माह तक बिना शिक्षण कार्य किये, बिना सूचना के विद्यालय में अनुपस्थित रहते हुये भी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी सह प्रधानाध्यापक चमनपुरा के द्वारा रिस्वत के बल बुते वेतन का उठाव करा दिया गया है जो कि शिक्षा विभाग के नियमों अवहेलना साफ तौर पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मिलीभगत से किया गया प्रतीत होता है कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारी गण को आवेदन देने के बाद भी ठोस कार्यवाही नहीं होने के कारण ही लोक शिकायत का दरवाजा खटखटाया गया है
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed