हथुआ के आखाड़े में पटना, कोलकाता की लड़कियां दिखाएंगी जलवा
हथुआ के गांवों में महावीरी अखाड़ा की धूम, 12 गांवों से निकलेगा 26 सितंबर को अखाड़ा,गांव-गांव में युवाओं की टोली कर रही है तैयारी
सुनील कुमार मिश्र (हथुआ)। गोपालगंज जिले के सबसे बड़े हथुआ महावीरी अखाड़ा पूजा व मेला का आयोजन 25 सितंबर की रात व 26 सितंबर को दिन में किया जाएगा। जिसमें हथुआ अनुमंडल मुख्यालय के 12 गांवों से अखाड़ा निकाला जाएगा। जिसको लेकर गांव-गांव में तैयारियां जोरों से चल रही है। क्षेत्र के रतनचक, मुंडेरा, रूपनचक, हथुआ गांव,हथुआ बाजार, मनीछापर, पीपरपाती, सोहागपुर, महैचा,नया बाजार, बड़ा कोईरौली, मछागर लछीराम गांवों में युवाओं की टोली पिछले एक पखवारे से सक्रिय हो उठी है। आयोजन को लेकर युवाओं का उत्साह चरम पर है। हर गांव की समितियों द्वारा एक दूसरे से बेहतर अखाड़ा निकालने की होड़ मची हुई है। महावीर जी की प्रतिमा बन रही है,तो उत्सव मिजाजी युवकों का सारा जोर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर है। प्रशासन की चेतावनी के बावजूद हर गांव में ऊंची कीमत पर आर्केष्ट्रा का सट्टा भी किया गया है। मनिछापर के अखाड़े में इस बार पटना के बूगी बुगी म्यूजिकल बैंड खास आकर्षन होगा। इसमे पटना की लड़कियां हथुवा में अपने डांस का जलवा दिखाएंगी। कुछ अन्य आर्केस्ट्रा में कोलकाता की लड़कियों का जलवा दिखेगा। अखाड़े में शौर्य प्रदर्शन को लेकर पारंपरिक हथियार लाठी, भाला का रंग-रोगन भी किया जा रहा है। समसामयिक,देश भक्ति व धार्मिक झांकियां निकालने की तैयारी में कलाकार जुटे हुए हैं। युवाओं की टोली घूम घूम कर चंदा भी इकट्ठा कर रही है । यहां बताते चले कि दो दिवसीय अखाड़े का मुख्य आकर्षण 26 सितंबर को दिन में रहेगा। जब हर गांव से अखाड़ा निकल कर पूरे हथुआ बाजार व इसके आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण करेगा। अखाड़े में शौर्य प्रदर्शन,आर्केष्ट्रा व विभिन्न समसामयिक झांकियों को देखने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ती है। जिले के कोने-कोने से तथा सीमावर्ती सीवान व यूपी के देवरिया,कुशीनगर से बड़ी संख्या में लोग हथुआ पहुंचते हैं।अखाड़े में मनीछापर गांव की जीवंत झांकिया , सोहागपुर गांव के जुलूस में हाथी -घोड़े , मछागर लछीराम गांव का लाठी -भाला से सुसज्जित जुलूस, हथुआ गांव , हथुआ बाजार व रतनचक गांव के अखाड़े के आर्केस्ट्रा लोगो को खूब लुभाते हैंं । अखाड़े का शांतिपूर्ण ढंग से संचालन करना आयोजकों व प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती रहती है। जिसको लेकर प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed