जिप अध्यक्ष की दरियादिली, मिली नौकरी औऱ अब मुआवजा
सुनील कुमार मिश्र, बिहार कथा (हथुआ)। गोपालगंज के उचकागांव प्रखंड के पीड़रा गांव निवासी व बिजली कंपनी में कार्यरत मानव बल हृदयानंद यादव की ड्यूटी के दौरान करंट लगने से मौत के बाद उनकी आश्रिता को चार लाख के मुआवजा का चेक जिप अध्यक्ष मुकेश पांडेय ने सोमवार को सौंपा। भावुक क्षणों में चेक को मृतक की पत्नी रीना देवी ने स्वीकार किया। इसके पूर्व जिप अध्यक्ष के प्रयास से मृतक की जगह उसकी पत्नी की तैनाती भी मानव बल के रूप में बिजली कंपनी ने कर दी। जिप अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को हर तरह के सहयोग का आश्वासन भी दिया। पीड़िता रीना देवी को एक भाई के रूप में हर परिस्थिति में मदद का भी आश्वासन दिया । ज्ञात हो कि गत मई माह में मीरगंज पावर सब स्टेशन के पीछे स्थित तिराई पोल पर फ्यूज बांधने के लिए श्री यादव चढ़े थे। इसी क्रम में ऑपरेटर की लापरवाही से बिजली सप्लाई चालू होने से श्री यादव करेंट की चपेट में आ गए। जिसके बाद उनकी मौत मौके पर ही हो गयी थी। घटना के बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा था। सड़क जाम व हंगामा के दौरान पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा था। मौके पर पहुंचे जिप अध्यक्ष ने मुआवजा दिलाने वwआश्रिता को नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया था। तब जाकर स्थिति नियंत्रण में हुई थी । अब अध्यक्ष के सहयोग से नौकरी व मुआवज़ा मिल जाने के बाद पीड़ित परिवार के जख्मों पर कुछ हद तक मरहम लगा है । स्थानीय लोगों ने अध्यक्ष के सफल प्रयास पर साधुवाद दिया ।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed