शिक्षक से जेल सुपरिटेंडेंट बने हथुआ के सुजीत राय

सुनील कुमार मिश्र,हथुआ, गोपालगंज। मेहनत,लगन व जज्बा हो तो दुनिया का कोई भी काम मुश्किल नहीं होता है। इसे सच साबित कर दिखाया है,हथुआ स्थित डॉ.राजेन्द्र प्रसाद उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के शिक्षक सुजीत कुमार राय ने। प्रखंड के सीमावर्ती सीवान जिले के पचलखी गांव निवासी गोपालगंज जिले के पूर्व डीएम मुरलीधर राय व प्रभावती देवी के प्रतिभाशाली युवा पुत्र सुजीत ने बीपीएससी की परीक्षा में 342वां रैंक प्राप्त किया है। उनका चयन जेल सुपरिटेंडेंट पद पर हुआ है। सुजीत अपनी सफलता का श्रेय अपने दिवंगत आईएएस पिता मुरलीधर राय की प्रेरणा को देते हैं। उनका कहना है कि आज सफलता को देखने के लिए पिता इस दुनिया में नहीं हैं। जिसका उन्हें काफी मलाल है। सुजीत कहते हैं कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं हैं। ईश्वर पर और स्वयं पर हमेशा विश्वास रखें,सपने जरूर सच होंगे। यहां बताते चले कि इसके पूर्व 2007 में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में भी सुजीत ने साक्षत्कार दिया था। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।

फ़ाइल फ़ोटो

बीपीएससी में यह उनका चौथा प्रयास था। पहली बार वे बीपीएससी में इंटरव्यू तक पहुंचे और सफलता हासिल की। ज्ञात हो कि सुजीत के पिता मुरलीधर राय वर्ष 2005 से 2007 तक गोपालगंज जिले में डीएम पद पर तैनात थे। उनकी सफलता पर स्थानीय शिक्षकों सहित बुद्धजीवियों ने खुशी जाहिर की है।






Related News

  • वोट की ताकत का दिलाया एहसास
  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com