गोपालगंज : जलजमाव के समस्या को ले अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल
समस्या से निजात नही मिला तो भूख हड़ताल रहेगा जारी:मनिष ऋषि
बिहार कथा, गोपालगंज। बैकुण्ठपुर प्रखंड के हकाम पंचायत के हकाम गांव के ब्यास सिंह चौक पर तरुण विकास मंच के संयोजक मनिष ऋषि अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पे बैठ गए है, उनका कहना है कि मेरे पैतृक गांव हकाम के लोग दो दशक से गांव के मुख्य सड़क को लेकर परेशान है, इस मार्ग से करीब दो हजार लोगों का प्रतिदिन लोगो का आवागमन है, वही मेरे बगल के गांव रेवतीथ पंचायत के भी मुख्य सड़क का भी वही हाल है या बैकुण्ठपुर प्रखंड मुख्याल सड़क का भी हाल बदहाल ही है। अगर मेरी इनसभी मांगो को पूरा नही किया गया तो मेरा भूख हड़ताल जारी रहेगा। आज दिनांक 16 को 11 बजे दिन से अनशन प्रारंभ हो गया है, मौके पे प्रभु दयाल सिंह, दिलीप सिंह, सौरभ दुबे,विक्की सिंह,कुंदन सिंह,विशाल सिंह,नारायण जी, श्यामसुंदर सिंह,बबुआ सिंह,सुधीर सिंह,बृज नयन सिंह,नन्दलाल प्रसाद,शम्भू प्रसाद,राजदेव प्रसाद,प्रदीप प्रसाद,हामिद मिया,रोस्तम मिया,बड़े कुमार, छोटे कुमार, रहमत अली, शिशु सिंह, शुभावती देवी,प्रमीला देवी,रीता देवी,सबीना खातून, हसीना खातून,नसीमा खातून,फूलकुमारी देवी, राजकुमारी देवी, लीलावती देवी सहित दर्जनों ग्रामीण लोग उपस्थित थे।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed