लूट का अड्डा बन बैठा है नल जल योजना
Bihar Katha. Gopalganj. बैकुण्ठपुर प्रखण्ड के लगभग सभी पंचायतों की एक ही दशा चल रही है ग्राम पंचायत राज हकाम में ग्रामीणों ने कार्य को रोका मापदंडों पे हो निर्माण की उठाई मांग।मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के अंतर्गत चल रहे हर घर नल-हर घर जल योजना में मानक को ताख पर रख कर पाईप लाईन बिछाया जा रहा है तिन फिट गहरा बिछाने के जगह मात्र एक या डेढ़ फिट ही गहरा बिछाया जा रहा है, उसी प्रकार पाईप जो आई एस आई मार्का का ही प्रयोग करना है लेकिन यहाँ भी नितम मापदंडों को ताख पर रख कर किया जा रहा कार्य, इस कुव्यवस्था को ले कर तरुण विकाश मंच के संयोजक मनीष ऋषि प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी को सौपा ज्ञापन, एवम अतिशिघ्र जांच कराने का निवेदन किया है साथ अब तक कुछ एक वार्डो कुछ हद तक कार्य हो चुका है जिसमे भी वही घोटाले की खबर मिल रही इस लिये हकाम पंचायत के सभी वार्डो का जांच हो जिससे मुख्यमंत्री के सपनों को पूरा किया जा सके नाकी सिर्फ व सिर्फ दिखवा ही बन के न रह जाय हर घर नल-जल योजना ।।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed