जयंती पर याद किए गए पूर्व पीएम वीपी सिंह
Bihar Katha, Goplganj. पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह को उनकी 87वें जन्मदिन पर याद किया गया. दलित ओबीसी जन जागणरण मंच की ओर से आयोजित एक सभा में वी पी सिंह के कार्यो को याद किया गया. संघ के संयोजक संजय कुमार ने कहा कि वीपी सिंह इस देश मे मानव और मानवता की भलाई के लिए फैसले लेने वाले गौतम बुद्ध और शाहूजी महाराज के बाद पैदा होने वाले मात्र तीसरे राजा, जिनके 7 अगस्त 1990 को लिए गए फैसले की वजह से ओबीसी को सरकारी नौकरियों में 27 फीसदी आरक्षण मिलने की आधारशिला रखी गई. उनके इस फैसले के विरोध में उपर कास्ट के छात्र सड़को पर उतर आए. आत्मदाह का प्रयास होने लगा. संजय कुमार ने कहा कि वी पी सिंह के मंडल कमीशन लागू करने के फैसले के कारण गुस्सा और विरोध से यह साबित हो गया कि देश में जाति की जडें कितनी गहराई तक पसरी हुई हैं. मंडल कमीश की कुछ सिफारिशे लागू करना जाति की जडें को हिलाने की तरह था. उन्होंने कहा कि वी पी सिंह ने मंडल आयोग की फिसारिशें लागू कर सरकारी नौकरी में ओबीसी के लिए दरवाजे खोले, लेकिन आज भी ओबीसी की सैकडों जातियां अपर कास्ट होने के भ्रम में पडी हैं तथा आरक्षण के लाभ से दूर हैं.
(प्रेस विज्ञाप्ति)
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed