गोपालगंज : डियूटी पर तैनात जवान ने अपने हीं साथी जवान को मारी गोली , एक की मौत
गोपालगंज:— जिले के पंचदेवरी प्रखंड क्षेत्र के नटवां स्थित प्लांट पर तैनात सैप के जवान मतवर सिंह ने आपसी विवाद के बाद अपने ही साथी जवान नंदलाल यादव को गोली मार दी। घटना स्थल पर ही नंदलाल यादव नामक सैप के जवान की मौत हो गई। मृत जवान भोरे थाना क्षेत्र के हरदियां गांव का निवासी है। घटना के बाद आरोपित सैप का जवान छपरा जिले के मढ़ौरा गांव का निवासी मतवार सिंह सरकारी राइफल लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद कटेया थानाध्यक्ष गौतम कुमार मौके पर पहुंच गए तथा मृत जवान के शव को अपने कब्जे में लेकर घटना की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसपी राशिद जमा ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की तथा आरोपित सैप जवान को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। पुलिस द्वारा की गई लगातार छापेमारी व दबाव के बाद आरोपित जवान से पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया। उधर घटना के बाद आसपास के लोग तथा मृत जवान के परिजन मौके पर पहुंच गए तथा हंगामा व नारेबाजी शुरू की दी। इस बीच उग्र लोगों ने रोड़ेबाजी व आगजनी भी की। पुलिस को स्थिति पर नियंत्रण पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के नटवां स्थित कमला आदित्य कंस्ट्रक्शन की ओर से करीब चार साल बाद सुरक्षा की मांग प्रशासन से की गई थी। जिसके बाद वहां सैप के सात जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात कर दिया गया। कभी कभार वहां तैनात कटेया थाने की पुलिस के साथ गश्त आदि कार्य में भी लगाए जाते थे। बताया जाता है कि हमेशा की तरह गुरूवार की रात भी अपनी डियूटी बदलने पर सैप का जवान नंदलाल यादव ने अपने कमरे में वापस जाकर पकड़ा बदला। कुछ देर के बाद उसकी किसी बात को लेकर दूसरे जवान मतवर सिंह से नोंक-झोंक हुई। नोंक-झोंक के बाद मतवर सिंह ने अपने साथी जवान को गोली मार दिया। इस घटना के तत्काल बाद नंदलाल यादव की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना के बाद गुरुवार की रात्रि ही पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा घटना की छानबीन शुरू कर दी।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed