गोपालगंज : शिक्षा विभाग भ्रष्टाचार का बना हुआ है अड्डा !
BiharKatha.गोपालगंज.गोपालगंज शिक्षा विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। प्रभारी डीईओ की कार्यप्रणाली से हजारों शिक्षकों को होने वाली है आर्थिक परेशानी। उक्त बातें प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ गोपालगंज जिला कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार भारती ने कहीं।
श्री भारती ने शिक्षा विभाग द्वारा नियोजित शिक्षकों का सीएफएमएस फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक निर्धारित है जबकि प्रभारी डीईओ ने 30 मई तक सातवें वेतन निर्धारण करने की ही तिथि तय की है। सीएफएमएस फॉर्म भरने को लेकर कोई निर्देश ही जारी नही किया गया है जिला में।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री भारती ने कहा की डीईओ और स्थापना डीपीओ का कार्य एक ही पदाधिकारी के पास रहने से शिक्षा विभाग के सभी कार्य रुक गए है।
बैठक के अंत मे निर्णय लिया गया कि संघ का प्रतिनिधि मंडल बहुत जल्द जिला पदाधिकारी से मिलकर डीईओ और डीपीओ स्थापना का कार्य अलग अलग पदाधिकारी को देनें की माँग करेगा ताकि जिला में कार्यो का त्वरित निष्पादन के साथ साथ पारदर्शिता से कार्य हो सके।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रणदीप सिंह , मंच संचालन जिला महामंत्री अमरेंद्र प्रधान तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला संगठन मंत्री जितेंद्र साह ने किया।
बैठक को शिक्षक नेता नगनारायण सिंह, विनय कुमार , मनीष कुमार , अमरेंद्र साह , रविश मिश्रा , नीरज पांडेय, राजन पांडेय , बसंत कुमार सिंह, अमित पांडेय , दिलीप कुमार, कनिष्क कुमार , दुर्गेश यादव , उमेश यादव , मनोज राम , कमलेश बैठा , दीपक मिश्रा , अनुज पांडेय , राजेश कुमार , उमेन्द्र सिंह , खुशबू श्रीवास्तव, सुमन कुमारी , बंदना शर्मा , सीमा कुमारी आदि ने संबंधित किया।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed