गोपालगंज : अब प्रत्येक वार्ड में गठित होगी तीन सदस्यीय कमेटी
गोपालगंज:—- स्वच्छता मिशन के तहत प्रत्येक वार्ड में तीन सदस्यीय कमेटी गठित होगी। इस कमेटी शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करेगी। कमेटी के माध्यम से आमसभा का आयोजन करने से लेकर चौपाल लगाकर स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। इस संबंध में निर्देश मिलने के बाद प्रखंड के पड़रिया पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन के परिसर में मुखिया गौरीशंकर चौबे की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत पंचायत क्षेत्र के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका, वार्ड सदस्य व पंच की बैठक हुई। जिसमें आगामी दो अक्टूबर तक पंचायत को ओडीएफ बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। बैठक में मुखिया ने बताय कि पंचायत के सभी 15 वार्डों को खुले में शौच से मुक्त घोषित करने के लिए प्रत्येक वार्ड में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा। यह कमेटी स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाएगी। इस अभियान के तहत आमसभा व चौपाल लगाकर ग्रामीणों को अपने अपने घरों में शौचालय बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बैठक में लोगों से इस पंचायत को ओडीएफ बनाने में सहयोग करने की अपील की गई। बैठक में सरपंच हरेराम गिरी, नोडल पदाधिकारी सह कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, कनीय अभियंता भोला प्रसाद, रोजगार सेवक अजीत कुमार सहित सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षक, आंगनवाड़ी सेविका सहायिका, आशा कार्यकर्ता, वार्ड आयुक्त व पंच मौजूद रहे।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed