गोपालगंज : ड्यूटी पर तैनात जवान को ट्रक ने रौंदा
* ईलाज के दौरान जवान की हुई मौत
सिधवलिया ( गोपालगंज ):— जिले के कुचायकोट के बल्थरी चेक पोस्ट पर सिधवलिया के होमगार्ड शत्रुध्न सिंह की मौत की खबर मिलते ही उनके गांव मंगोलपुर में मायूसी छः गयी।मौत की सूचना मिलते ही घर में चीख पुकार मच गयी ।मृतक का बड़ा बेटा मुकेश सिंह पिता की मौत की सूचना मिलते ही शव को लाने के लिए अहले सुबह ही घर से निकल गया।वही छोटे बेटे के विकास के स्कूल बरौली से लाने के लिए पड़ोस का एक युवक निकल गया । मृतक शत्रुध्न सिंह पिछले वीस वर्षो से होमगार्ड की डियूटी कर रहे थे।हाल के डेढ़ वर्षो में उसकी तैनाती कुचायकोट के बल्थरी चेक पोस्ट पर गृह रक्षा होमगार्ड के पद पर की गयी थी।मृतक शत्रुध्न सिंह पिछले दो दिनों पूर्व अपने गांव मंगोलपुर से बल्थरी गया था।जहा पर कल रात्रि ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी।मृतक के पिता सकलदेव सिंह के दो बेटे है जिसमे छोटा रामबाबू सिंह और बड़ा शत्रुध्न सिंह है।दोनों भाइयों का परिवार अलग अलग है।शत्रुध्न सिंह की पत्नी की मौत तीन वर्षों पूर्व हो गयी है दो बेटे है।जिसमे बड़ा मुकेश सिंह और छोटा विकास सिंह है।बड़ा बेटा घर पर रहकर खेतीवारी करता है जबकि छोटा विकास दस वर्ष का है।जो बरौली के एक निजी स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता है एक बड़ी बहन है जिसकी शादी हो चुकी है।घर में बड़े बेटे और बहू के सिवा कोई नही है।हलाकि घटना की सूचना मिलते की आसपास के पड़ोसियों के साथ नाते रिश्तेदार पहुचने लगे है।फिलहाल शव के इंतजार में परिजन घर पर बैठे है।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed