बैकुण्ठपुर में रामनवमी पर निकलेगी विशाल शोभायात्रा
बिहार कथा, गोपालगंज। बैकुण्ठपुर के हकाम पंचायत के शयमपुर गाँव के हनुमान गढ़ी से 25 मार्च को 9 बजे दिन से निकाली जायगी शोभायात्रा, शोभायात्रा की तैयारी बैठक श्यामपुर गांव में रमेश सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमे शोभायात्रा को बेहद आकर्षक बनाने के मुद्दे पर चर्चा हुई, बैठक को सम्बोधित करते हुए युवा नेता मनीष ऋषि ने कहा कि धर्म के उत्थान के लिए एवम अपने आने वाली पीढ़ी को अपने सभ्यता संस्कृति को बताने के लिए धर्म का प्रचार प्रसार जरूरी है ऐसे कार्यक्रमों से एकता और एक दूसरे से प्रेम बढ़ता है ,मौके पर सुजीत सिंह, छात्र नेता सौरभ दुबे,अंशुल पाण्डेय, दीपू द्विवेदी,दिग्विजय सिंह, विक्की सिंह, कुंदन सिंह, प्रदीप चौहान, सूरज प्रसाद, सोनू शर्मा, मंजीत बर्मा, निखिल सिंह,पवन कुमार, विजय कुमार, बच्चा जी,उमंग सिंह, अभिषेक सिंह, अंकित सिंह, मंजेश तिवारी, सोलु सिंह,अर्जुन कुमार, अमन सिंह, सहित काफी संख्या में राष्ट्रवादी साथी मौजूद रहे ।।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed