गोपलगंज के लाल का कमाल ! जुते से मोबाइल चार्ज
गोपालगंज जिले के बनौरा गांव के विवेक ने कर दिखाया कारनामा
हितेश कुमार, बिहार कथा, गोपालगंज। जुते से चार्ज कर दिया मोबाइल* आज का युग विज्ञान और तकनीकी का है। एक से बढ कर एक अविष्कार होते जा रहे है । ऐसे मे ही एक कारनामा कर दिखाया है विवेक ने. विवेक ने जुते के दबाव बल से विधुत उर्जा तैयार कर सबको चकित कर दिया है । बनाये हुए जुते से कोई भी मोबाइल आसानी से चार्ज हो सकता है . बाल वैज्ञानिक विवेक का मानना है कि इस जुते से हमारे देश के सैनिको को काफी मदद मिलेगी ।
विवेक कुमार उच्च विद्यालय रेवतिथमे ग्यारहवीं का छात्र है विवेक.
कैसे बनायह जुता : बाल वैज्ञानिक विवेक कुमार ने बताया कि जुता के नीचे दो पिजो इलेक्ट्रिक सेंसर लगा है, ओर दो बैट्री लगा हुआ है, जब-जब जुता का जमीन पर स्पर्श होता है तब तब जुता मे दबाव बल कार्य करता है । जिससे लगे पिजो इलेक्ट्रिक सेंसर से विधुत उर्जा का प्रवाहित होता है । और इसे बैट्री स्टोर कर लेता है । जब मोबाइल चार्ज करना हो तब कर सकते है । एक सौ पचास कदम चलने पर दोनो बैट्री फुल चार्ज हो जाती है । जिससे दो मोबाइल आराम से चार्ज हो सकता है ।
कितने दिनो मे हुआ अविष्कार
विवेक ने बताया कि यह प्रोजेक्ट तैयार करने मे उसे कम-से कम छः माह लगे।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed