आशीर्वाद रंगमंडल बरौनी के निर्देशन में जादू के कालीन नामक नाटक का सफल मंचन किया गया
बरौनी बेगूसराय
संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से श्रीरंगमंडल बरौनी सुनील राय शर्मा के निर्देशन में मृदुला गर्ग लिरिवत नाटक “जादू का कालीन “की सशक्त प्रस्तुति आर ०के०सी०उच्च विद्यालय बरौनी में किया गया ।नाटक का ]उदघाटनकर्ता सईद श्मायल अहमद (राष्द्रीय अध्यक्ष पक्लिक स्कूल एसोसिएशन ,पटना डा० निशांत (एस,डी ,ओ,तेघड़ा )ओम राजपूत (बी,डी,ओ, बरौनी)अमित रौशन(सचिव आशीर्वाद रंगमंडल ,बेगूसराय )सुनील राय शर्मा ,शिवप्रकाश भारद्वाज एवं ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने किया ।प्रस्तुत नाटक में बाल शोषण बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसे कुरीतियों पर करारा प्रहार किया गया ।नाटक में काली उद्योग में कार्यरत बाल श्रमिकों की हालत ,उनके पुनर्वास की समस्या प्रशासिनक भ्रष्टाचार
और अदूर दर्शिता के अलावा स्वयं संगठनों से जुड़े लोगो के पारवंड को बखूबी दर्शाया गया ।नाटक इस तथ्य को भी सामने लाता है कि गाँवों और पिछड़ें इलाकों में भूख और गरीबी की दारूण समस्या ने बच्चों को बाल बन्धुआ बनने के लिए विवश सा कर दिया है ।नाटक इस .बात को भी रेखांकित करती है क खेलने के उम्र में दहेज से मुकित पाने के लिए नन्हे बच्चों को शादी के बन्धन बाँघना उनके कल्पना ओ का गला घोटना है । जादू का कालीन महज बाल श्रमिकों की दूरदशा का ही नही बिल्क गकी रंगीन कल्पनाओं का भी जीवंत दस्ता वेज है। पात्रों में मीतांशु अंजन ,सुमित ,प्रिंस मो सरफराज ,मृतयूंज्य ,निरंजन आयुष ,त्रतिक रोशन अभिजीत सचिन दाती सुस्नी संतो खुशी प्रकाश, माई खुशी कुमारी ,पायल ,गुड़िया वैष्णव,अर्थता शर्मा ,ज्योति और पत्रकार खुशी कुमारी ने शानदार अभिनय से उपस्थित दर्शकों का मन मोहलिया । ओम प्रकाश श्रीवास्तव ,प्रेणाराय,घर्मेन्द कुमार ,प्रमानन्द ,घनश्याम मुखिया चन्द्रप्रकाश सुधीर सिंह एवं जिले के कई रंगकमी उपस्थित थे ।संचालन सचिव बृज बिहारी मिश्र और घन्यावाद ज्ञापन अध्यक्ष सुनील राय शर्मा ने किया ।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed