सीवान में मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री से सांसद ओम प्रकाश यादव ने की मुलाकात


-सुपरस्पेशलिटी सुविधा के साथ मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग
-राजेंद्र कुष्ट सेवाश्रम में मेडिकल कॉलेज खोलने का सुझाव
-कैंसर के मरीजों के लिए सीवान में अगल विशेष अस्पताल खोलने की मांग
सीवान। माननीय सांसद ओम प्रकाश यादव जी ने सीवान में मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर माननीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे जी से नई दिल्ली में मुलाकात की। उन्होंने मांग किया है कि सीवान स्थित मैरवा में केंद्र सरकार की ओर से मेडिकल कॉलेज सह सुपरस्पेशलिटी अस्पताल की स्थापना जल्द से जल्द की जाए।
मुलाकात में माननीय सांसद महोदय ने अपने संसदीय क्षेत्र के सिवान स्थित मैरवा में इसकी आवश्यकता पर ध्यान दिलाया। उन्होंने बताया कि प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न राजेंद्र प्रसाद के इस पावन भूमि पर आज सर्वाधिक संख्या में कैंसर रोगियों की बढ़ोतरी हो रही है। देशरत्न राजेंद्र बाबू के नाम पर राजेंद्र सेवाश्रम के पास 30 एकड़ की भूमि पड़ी है। जहां 1997 से केंद्रीय सहायता के बंद होने के कारण यह कुष्ठ सेवाश्रम बंद है। उन्होंने कहा कि सीवान में इसकी स्थापना होने से इसका लाभ बिहार ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों को होगा। जबकि पड़ोसी गोपालगंज, महराजगंज, सारण सहित उत्तर बिहार के करीब दर्जन भर जिलों को इसका लाभ मिलेगा।
सांसद ने बताया कि माननीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे जी ने भरोसा दिया कि मैं आपके क्षेत्र मे कैंसर चिकित्सा की तत्काल आवश्यकता पर विशेष महत्व देते हुए मंत्रालय स्तर पर पहल करूंगा। वहीं सांसद के निजी सचिव दिनेश चंद्र पांडेय ने सीवान मे कैंसर अस्पताल के लिए सांसद महोदय को व्यक्तिगत रुप से प्रयासरत कहा तथा इस मुलाकात को इस दिशा में साकारात्मक बताया।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com