मक्के की फसल में दोनों नहीं देख कर किसान आत्महत्या करने के लिए हो रहे मजबूर.
बलिया ( बेगूसराय )बलिया प्रखंड के मन शेरपुर पंचायत के किसानों में आक्रोश वह दे रहे हैं आत्महत्या करने की धमकी बताया जाता है कि बलिया प्रखंड के मनशैरपुर पंचायत के किसान के खेत में लगे मक्के की फसल मैं दाना नहीं देखने पर किसानों में मायूसी वही किसान कह रहे हैं आत्महत्या करने की बात इस बात की जानकारी मिलने पर ग्रामीण मंडल बलिया दक्षिणी के किसान मोर्चा अध्यक्ष राकेश कुमार शांडिल्य उपाध्यक्ष राजीव कुमार मीडिया प्रभारी गोपेश सिंह समेत अन्य दर्जनों किसान खेतों में जाकर जांच कर देखा तो किसानों की दयनीय दशा को देखकर दंग रह गए एक भी किसानों के खेत में लगे मक्के की फसल में एक भी दाना सही रूप से नहीं है उन्होंने इस बात की जानकारी संबंधित बढ़िया अधिकारी को देने की बात कही कथा किसानों को समुचित रुप से सहायता दिलाने के लिए भाजपा के नेता राज्य एवं केंद्र सरकार के मंत्री को अवगत कराने की बात कही जहां किसान हजारों खर्च कर करके मेहनत और पसीने से अपने मेहनत और पसीने के बल पर खेतों में फसल लगाते हैं लेकिन फसलों में दाना नहीं होने पर किसान मायूस हो जाते हैं जहां एक और कहा जाता है जय जवान जय किसान वही इस किसान की स्थिति एकदम दयनीय होती जा रही है जिसे कोई देखने वाला नहीं है यहां के दर्जनों से अत्यधिक किसान मायूस होने के साथ-साथ आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed