स्वच्छ भारत अभियान के रक्षक ही बने भक्षक
विधायक के समक्ष शौचालय तोड़ बना मंच-मनिष ऋषी
बिहार कथा,गोपालगंज। जिले के बैकुण्ठपुर प्रखण्ड के हकाम पंचायत के हकाम में स्थित राम जानकी मठ जो कि अयोध्या के छोटी छावनी के अधीन आता है , मठ के अंदर एक शोचालय था जिसे यज्ञ के नाम राजनीतिक मंच बनाने हेतु शौचालय को तोड़ दिया गया और वहा मंच बना दिया गया , जबकि सार्वजनिक सम्पति छेड़ छाड़ करने के लिए छोटी छावनी अयोध्या एवम गाँव के लोगो से एक प्रस्ताव पत्र बनाया जाता है और उस पर ग्रमीणों के रजा मंदी एवम हस्ताक्षर करने के बाद ही कुछ करने का नियम चला आ रहा है , दबंगता दिखाते हुये कुछ 5 लोगो के द्वारा इस कार्य को कर दिया गया , सूचना मिलने ग्रामीणों ने इस मुद्दे पर आवाज बुलंद की ,एवम मैं यानी पूर्व अध्यक्ष राम जानकी मठ हकाम जब इस बाबत जानकरी हेतु प्रश्न एवम इस कार्य पर विरोध दर्ज किया तो बताया गया कि ध्वजा रोहण के बाद शैचालय का निर्माण कार्य किया जायेगा ,ध्वजा रोहण के बीते महीनों होने को हैं परंतु अभी तक निर्माण कार्य प्रारंभ नही हो सका है
शौचालय तोड़ने वाले लोग अब पल्ला झाड़ रहे हैं जो कि काफी दुःखद है और ये लोग अपने दबंगता एवम पहुँच जान पहचान दिखा कर ग्रमीणों को धमका रहे हैं और बोल रहे हैं कि नही बनेगा जिनको दिक्कत है ओ बनवाये , जब ग्रामीण इस मुद्दे को लेकर न्याय की बात किये तो उन लोगो द्वारा बोला गया की जा कर केश कर दे हम लोग समझ लेंगे
आखिर किस प्रकार देश स्वच्छ भारत मिशन को सफलता मिलेगी जब इस कार्यक्रम के रक्षक ही भक्षक बने पड़े हैं, वर्त्तमान विधायक की चुपी भी इस मुद्दे पर एक अलग प्रश्न खड़ा करता है कि क्या सिर्फ आम लोगों की ही जिम्मेवारी है स्वच्छ भारत मिशन6साथ देना या इनका भी कोई दायित्व है
शैचालय टूट जाने के कारण जो बाबा मठिया में पूजा अर्चना करते थे और रात में मठ में सोते थे लेकिन उम्र अधिक होने के चलते रात में जब उन्हें शोच आदि के क्रिया के काफी दिक्कत हो रहा था तो ओ रात में मठ पर सोना छोड़ दिये हैं , अब रात कोई चोरी या किसी प्रकार की क्षति होती है तो इसकी जवाब देहि शौचालय तोड़ने वाले लोगों की ही होगी जो मठ शुबह में 4 बजे खुल जाता था अब 6 बजे खुल रहा है भगवान की पूजा अर्चना में भी बिलम्भ हो जा रहा है जो कि काफी दुःखद हैं
इस मुद्दे को लेकर ग्रमीणों कि एक बैठक जल्द से जल्द होगी औऱ आगे की कारवाई को लेकर चर्चा करेंगे ।।
दूसरी तरफ ग्रामीणों ने धर्म को एक राजनीतिक पार्टी से जोड़ना समाज में अलगाव पैदा कर रहा है यज्ञ के ध्वजा रोहण में राजनीतिक पार्टी के झंडों को फहराना ग्रामीणों को नागवार गुजरा हैं
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed