सीवान : अपंग,बेसहारा ब्यक्तियों के जीवन में ला रहा मधुरता “रोटी बैंक”
सिवान:- बिल्कुल बेसहारा, अपंग ब्यक्ति जिनको दो वक्त की रोटी नहीं मिल पाती हैं, जो बहुत ही कठिन परिस्थितियों में जीवन गुजारते हुए रात में भूखे पेट सोने पर मजबूर होते हैं उनके भूख और कुपोषण मिटाने हेतु समस्त जनता एवं ब्यवसाई बर्ग द्वारा सहयोगी “इंडियन रोटी बैंक” का “राज श्री मानव सेवा संस्थान” द्वारा संचालन किया जा रहा है । जिसमें सभी धर्म के लोग एक जुट होकर सामाजिक स्थल जैसे:-मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च, विद्यालय, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, अस्पताल इत्यादि जगहों पर नियमित शिविर लगाकर भोजन स्वच्छ पानी,कपड़ा, दवा इत्यादि का वितरण किया जा रहा है।राज श्री मानव सेवा संस्थान (परिवार) द्वारा संचालित “रोटी बैंक” का अपील हैं कि अगर आप समारोह करते हैं और उसमें जो भी भोजन बच जाता है ।तो फेंके नहीं बल्कि उन्हें संयोकर “रोटी बैंक” को समर्पित करे क्योंकि आपका बचा हुआ भोजन किसी भूखे के लिए बरदान साबित हो सकता है इसके अलावा सभी प्रकार के पुराने कपड़े भी डोनेट(दान)कर सकते हैं जो कि बेसहारों के काम आ सकता है।इस अभियान में संस्था सचिव धर्मेंद्र पाण्डेय, विकास, रीमा, अंजिला, मनिष, पवन, आसुतोष, साहेब ड्रेसेस,रूपक स्टूडियो, मधुकुंज,जयभारत,श्रीराम, राजू इत्यादि समस्त जनता व्यवसायी समाज का सहयोग प्राप्त है।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed