शिक्षक संघ ने अवार्ड प्राप्त सोनी को किया सम्मानित
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क,पटना
बिहार प्रदेश प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष सुमन सोनी ने बिना कोई एनजीओ संस्था चलाएं अपना वेतन का 5% राशि गरीब बच्चों को मदद के लिए समर्पित करने के साथ-साथ उनके सामाजिक कार्यों को देखते हुए प्रतिमा रक्षा सम्मान समिति (रजिस्टर्ड) द्वारा एम्पावर्ड वूमेन अवार्ड एवं इंडिया एक्सीलेंस प्राइड अवार्ड तथा WEAA इंडिया 2018 द्वारा वूमेंस एक्सीलेंस अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित करने पर संघ द्वारा सोनी को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
सुमन सोनी को भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री श्री उमा प्रसाद वाजपेयी तथा पटना विश्वविद्यालय की सिंडिकेट सदस्य सागरिका चौधरी के द्वारा सम्मानित कराया गया।
सम्मान समारोह में प्रदेश अध्यक्ष राकेश भारती ने कहा कि शिक्षकों को सम्मान मिलना पूरे शिक्षक समाज को गौरव की बात है । कार्यक्रम का संचालन प्रदेश संगठन मंत्री संतोष कुमार घायल धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश मंत्री पंकज कुमार ने किया।कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत कुमार , मुरारी प्रसाद, धर्मेंद्रमणि त्रिपाठी, गौतम कुमार , खुशबू श्रीवास्तव , सुमन कुमारी आदि कई जिला से आए शिक्षकों ने सम्मानित किया
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed