बेगूसराय : शौचमुक्त होंगे 5 पंचायत
साहेबपुर कमाल बेगूसराय
शाहपुर कमाल प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रखंड के 16 पंचायतों के स्वास्थ्य कर्मियों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई अध्यक्षता करते हुए वीडियो मनोज कुमार ने कहा कि प्रखंड को 1 अप्रैल तक पूर्णता खुले में शौच मुक्त के लक्ष्य को हर हाल में प्राप्त कर लेना होगा बैठक में सभी पंचायतों की स्वच्छता की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई साथ ही स्वच्छता ग्रहों को टास्क भी दिया गया वीडियो ने कहा कि स्वच्छता कर्मियों के अथक परिश्रम और टीम वर्क का ही परिणाम है कि 28 फरवरी तक रहुआ रघुनाथपुर बखरी साहेबपुर कमाल पश्चिम संदलपुर सहित पांच अन्य पंचायतों को पूर्णता खुले में शौच मुक्त पंचायत और हर घर शौचालय का सपना पूरा हो जाएगा शेष पंचायतों में तेजी से लोगों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया जा रहा है उन्होंने सस्ता बिजनेस पंचायतों की शौचालय वाहिनी आवासों की जानकारी लेते हुए 1 अप्रैल तक पूर्ण शौचालय निर्माण कराने का लक्ष्य दिया है ताकि प्रखंड को पूर्णता शौच मुक्त होने की आधिकारिक घोषणा की जा सके बैठक को डीयरपी कृष्णा नंद तिवारी प्रखंड स्वच्छता समन्वयक मोहम्मद महमूद आलम आदि ने भी वहां शामिल थे।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed