बेगूसराय : बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा महज छलावा – आइसा
बेगूसराय.
जिले के प्रियंका हत्याकांड के खिलाफ छात्र संगठन आइसा ने मोर्चा खोल दिया है शुक्रवार को आइसा से जुड़े छात्रों ने जिला मुख्यालय पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया इससे पूर्व छात्रों ने शहर के अंबेडकर चौक से आक्रोश मार्च निकाला जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कैंटीन चौक पहुंच कलेक्टेरियेट ऑफिस के उत्तरी गेट को घण्टो जाम रखा इस बीच प्रदर्शन में शामिल छात्र बिहार सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे .मौके पर आइसा के राज्य परिषद अभिषेक आनंद ने कहा की भाजपा जदयू के राज में बेटी बचाओ बेटी पढाओ व दहेज मुक्त बिहार का नारा सफेद झूठ है. महिला सशक्तिकरण का ढोल पीटने वाली सरकार महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है . छात्र नेता कन्हैया कुमार ने कहा की नीतीश-मोदी राज मे महिलाओ पर हमले और बढे है. जिसका ताजा उदहारण प्रियंका हत्या कांड है प्रियंका का कसूर यही था कि वह महिला अधिकार की लड़ाई निजी तौर पर लड़ रही थी. और इसी लड़ाई के दौरान उसने अपनी जान गवा दी प्रियंका की हत्या के आज 5 दिन हो बीत गई है और अभी तक किसी भी गुनेहगारों की गिरफ्तारी नहीं हुई है । उल्टे पुलिस मामले को दबाना चाहती है । अजय कुमार ने कहा प्रियंका ने पहले भी दहेज प्रताड़ना, हत्या की धमकी देने व यौन शोषण ,का शिकायत दर्ज कराया था. लेकिन पुलिस अधिकारियो की ओर से उसे किसी भी प्रकार की मद्दत या सुरक्षा नही मिली जिसके कारण प्रियंका को अपनी जान गवानी पड़ी इस हत्या के जिम्मेदार पुलिस प्रशासन भी है . प्रदर्शन के बाद ऐसा के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल SP आदित्य कुमार से मिला जहां उन्होंने शिकायत करने पर भी लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त करने प्रियंका के हत्यारे को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी सजा दी जाने की मांग की SP आदित्य कुमार ने प्रतिनिधिमंडल के ऐसे नेताओं को अश्वासन देते हुए कहा है कि 4 दिन के अंदर सभी हत्यारे वह दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी प्रतिनिधिमंडल में आईसा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज कुमार राज्य सह सचिव वतन कुमार जिला संयोजक अविनाश कुमार शामिल थे मौके पर राहुल कुमार , अमन राय, रजनीश कुमार, जीशान अली, अंकित ,राजीव सहित एसएफआई के जिला संयोजक देवदत्त कुमार, दीपक रितिक , रौशन ने भी अपनी बातों को रखा ।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed