बेगूसराय : आवास सहायक को जांच के बाद किया आरोप मुक्त
साहेबपुर कमाल बेगूसराय
शाहपुर कमाल प्रखंड के पंचायत पंचायत की मुखिया ललिता कुमारी के द्वारा आवास योजना आवंटन में आवास सहायक पर लगाए गए अवैध वसूली के आरोप को डीडीसी कंचन कपूर ने जांच के बाद निरस्त करते हुए आवास सहायक और अन्य कर्मियों को आरोपमुक्त कर दिया है मुखिया ने वर्ष 2016 – 17 की आवास योजना आवंटन के आवास सहायक के द्वारा व्यापक पैमाने पर की गई गड़बड़ी की शिकायत वीडियो सहित अन्य बढ़िया अधिकारी को भी दी थी मुखिया ने साक्षी के तौर पर 25 लोगों की सूची की सौंपी थी जिसमें एक ही लाभ को दूसरी बार बहन को पत्नी बनाकर लाभ देने का आरोप लगाया गया था आरोप पत्र के आधार पर वीडियो ने जब सूची एक आवेदन में दर्ज लाभुकों के नामों का मिलान किया तो दोनों में अंतर पाया गया जांच में सारे आरोप निराधार पाए गए इस संबंध में मुखिया विरोधी वार्ड सदस्य और लागू करने मुखिया के द्वारा बदले की भावना में झूठे आरोप लगाने की बात की थी।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed