बेगुसराय : उच्च न्यायालय के आदेश पर सड़क तोड़कर ग्रामीण का जमीन अतिक्रमण मुक्त किया गया
भगवानपुर (बेगूसराय) अंचलाधिकारी अशोक कुमार के नेतृत्व मे पुलिस बल तेयायओपी के बुद्धीवन गांव स्थित सम्पर्क पथ पर मंगलवार को जे सी बी चला कर ग्रामीण राजकुमार पाठक की जमीन को सड़क से मुक्त कर दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार बुढीवन गांव जाने के लिए कोई सम्पर्क पथ नही था । लोग खेत बगीचा के पगडंडी पर पैदल चलकर गांव स्थित अपने घर पहुंचते थे , सड़क विहीन इस गांव मे दूसरे गांव के लोग बेटी का विवाह भी नही करना चाहते थे , लगभग पन्द्रह वर्ष पूर्व गांव के वुद्धीजीवी के अथक प्रयास से जमीन वाले की सहभागिता से सम्पर्क पथ का निर्माण किया गया । उक्त सम्पर्क पथ के निर्माण मे स्वेच्छा से थोड़ा थोड़ा जमीन ग्रामीणो ने दिया । ग्रामीणो के साथ सहमति से राजकुमार पाठक ने भी स्वेच्छा से अपनी जमीन का कुछ अंश दिया । ग्रामीण के प्रयास से सरकार द्वारा उक्त सड़क को कालीकरन कर दिया गया , लेकिन राजकुमार पाठक की मां सड़क मे जमीन देने का विरोध कर अपनी जमीन अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग लेकर उच्च न्यायालय पहुंच गई । उच्च न्यायालय ने सरकार को आदेश दिया कि या तो जमीन वाले को जमीन का मुवाजा दिया जाय या फिर उक्त व्यक्ति का जमीन अतिक्रमण मुक्त किया जाय । इसी आदेश के आलोक मे अंचलाधिकारी अशोक कुमार पुलिस बल के साथ उक्त व्यक्ति का जमीन सड़क से मुक्त कर दिया । जिसका विरोध आंशिक रूप से ग्रामीणो ने किया । राजकुमार पाठक को लोगो ने समझाने का प्रयास किया । लेकिन वे नही माने । मौके पर अंचलाधिकारी अशोक कुमार के आलावा भगवानपुर थाना प्रभारी रितेश कुमार रतन , तेयाय ओपीध्यक्ष यशोदानंद पाण्डेय सहित अन्य थाना मौजूद थे ।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed