सीवान : ओवरब्रिज के नीचे मिला नौजवान की लाश, इलाके में सनसनी
महज छह माह पहले हुई थी शादी
गला दबाकर मारे जाने की है आशंका
जल्द ही उठेगा घटना से पर्दा:एएसपी
जिले के मैरवा थाना क्षेत्र स्थित व मैरवा – सिवान मुख्य मार्ग के लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज के नीचे शनिवार की अहले सुबह एक नौजवान की लाश मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई ।बाद में स्थानिय लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुँची पुलिस ने काफी मसक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से नौजवान की लाश को निकलवाया ।लाश निकलने के बाद देखते ही देखते लाश की पहचान के लिए सैकड़ो की भीङ उमड़ पड़ी और घटनास्थल पर तरह -तरह के अटकलों का बाजार गर्म हो गया ।लोग जितनी मुँह उतनी बातें करने लगे । लाश के पास से उक्त व्यक्ति का मोबाइल फोन व पर्स के आधार पर पुलिस ने लाश की पहचान कर उसके परिजनो को घटना की सूचना दी। मृतक की पहचान जिले के असांव थाना क्षेत्र के सहसराव गाॅव निवासी मुकेश कुमार यादव (24 वर्ष) के रूप में हुई है उसके गांव से आए ग्रामीणो ने बताया कि पूर्व में ही उसके माता व पिता की मृत्यु हो चुकी है एक बङा भाई है जो दिल्ली में किसी फैक्ट्री में कार्यरत्त है, मृतक लगभग तीन माह पहले ही दिल्ली से गाँव आया था, वर्तमान में मुसाफिर हुंडई एजेंसी सुतामिल सिवान में कार्यरत था व प्रतिदिन गाँव से ही सिवान तक का आना-जाना करता था, महज छह माह पहले उसकी शादी गोपालगंज गंडक कालोनी के अमर यादव की पुत्री प्रियंका से शादी हुई है , मृत युवक के बारे में ऐसी संभावना जताई जा रही है कि अपराधियो ने नौजवान को धक्का देकर ब्रिज से नीचे फेंक कर मार डाला है या उसकी हत्या कही और करके उक्त स्थान पर लाश को ठिकाना लगा दिया है।बहरहाल चाहे जो हो नौजवान की लाश मिलने के बाद इलाके में कई तरह के अटकलों का बाजार गर्म है। वही उसके शरीर पर चोट के कही निशाना नही होने से ऐसी संभावना ब्यक्त कि जा रही है कि अपराधियों द्वारा नौजवान का गला दबा कर उसकी हत्या कही और से कर कर लाश को ठीकाने लगाने के लिए ओभरब्रिज के नीचे फेक दिया गया है। लेकिन इसका खुलासा पोस्मार्टम रिपोर्ट के बाद ही सम्भव है कि हत्या कैसे हुई है ? वही पुलिस ने नौजवान के बरामद मोबाइल फोन के कॉल डिटेल्स भी खंगाल रही है ताकि कुछ अहम सुराग मिले जिसके आधार पर जल्द से जल्द घटना से पर्दा उठ सके।उधर एएसपी कार्तिके शर्मा ने बताया कि नौजवान की बरामद लाश को पहचान के बाद पोस्मार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है स्थानिय पुलिस को मेरे द्वारा कई दिशा निर्देश भी दी गई है जिसके आधार पर पुलिस काम कर रही है।जल्द से जल्द घटना से पर्दा उठ जाने की आसार दिख रहे है।उधर नौजवान की लाश पोस्मार्टम के बाद उसके पैतृक गाँव जैसे ही पहुँचा तो गाँव मे कोहराम मच गया । नौजवान की लाश को देख-देख कर उपस्थित ग्रामीण भी अपनी -अपनी आँसू को नही रोक पा रहे थे वही बिधवा पत्नी की करुण चीत्कार से सबका कलेजा पिघल जा रहा था।बिधवा पत्नी का रोते-रोते उसके आँखों के आँसू ही सूख गये है।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed