बेगूसराय : ग्रामीण बैंक में उनचालीस हजार की ठगी।शाखा प्रबंधक फुटेज स्टोरेज नही कह कर टाल देने की बात समाने आया
मंसूरचक(बेगूसराय )
प्रखंड क्षेत्र के समसा चौक स्थित बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा पर सोहिलवाङा निवासी रामाधार महतों से शुक्रवार को शातिर ठगों रूपये ठग लिया।इस संबंध में रामाधार ने बताया कि शुक्रवार बैंक शाखा से केसीसी खाता से 89 हजार रूपये निकाला। बैंक के अंदर मौजूद एक युवक ने कहा कि वह बाहर में रहता है और मालिक का सवा लाख रूपया लेकर फरार हो गया हूं। उसका एक और साथी आ गया और बातचीत में करते बैंक से बाहर ले आया।उन दोनों ने रूमाल में बंधे नोट को रखने को दिया।कहा कि मुझे इतने पैसों की जरुरत नहीं है। आपने पैसा निकाला है उसमे से कुछ दे दिजिए।मैंने उसे उनचालीस हजार रूपये दे दिया।उसके बाद दोनों ठग वहां से भाग गए। जब रूमाल खोला तो उसमें सिर्फ कागज था।मैने जब शाखा प्रबंधक को घटना की जानकारी दी और सीसीटीवी फुटेज दिखाने को कहा तो उन्होंने निकासी के दौरान फुटेज स्टोरेज नहीं रिकॉर्ड होने की बात कही।घटना की जानकारी पर पहुंचे समसा 1 के मुखिया प्रमोद महतों ने कहा कि कुछ माह पूर्व भी हवासपुर गांव के एक व्यक्ति से बैंक के भीतर में ही जेब से रूपया निकाल लिया था।उस समय भी सीसीटीवी कैमरा खराब होने की बात कही गई थी। शाखा प्रबंधक रामबली प्रसाद ने बताया कि तकनीकी कारणों से फुटेज स्टोर नहीं हो पाया था।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed