सांसद की पहल आज रंग लाई, सिसवन ढाला रेलब्रिज निर्माण कार्य आरंभ की स्वीकृति मिली
सांसद ओम प्रकाश यादव ने रेलमंत्री पियूष गोयल का आभार व्यक्त करते हुए सिसवन ढाला पर ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति की दिशा में कार्य शुरु करने की पहल का स्वागत किया है । ज्ञात हो की पूर्व रेलमंत्री सुरेश प्रभु जी से सांसद ओम प्रकाश यादव ने इस जनहितार्थ कार्य के लिए कई बार व्यक्तिगत रूप से मिले तथा वर्तमान रेलमंत्री को भी सिवान में रेल क्रासिंग से होने वाली भीषण जाम की समस्या से अवगत कराते रहे । सांसद की पहल आज रंग लाई तथा रेलवे बोर्ड ने तीव्र गति से कार्य आरम्भ करना शुरु किया है ।
रेल मंत्री से इस रेलब्रिज की आधारशिला रखने ले लिए स्वयं देशरत्न की पवन भूमि सिवान पधारने का अनुरोध किया
रेल मत्री पीयूष गोयल से इस रेलब्रिज की आधारशिला रखने ले लिए स्वयं देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की पवन भूमि सिवान पधारने का अनुरोध किया है । रेलमंत्री ने इस क्षेत्र के विकास में भरपूर सहयोग का भरोसा दिया व रेलवे संबंधित सभी कार्यों की ओर ध्यान देने की बात कही।
सांसद सिवान लोकसभा में भी कई बार ब्रिज की अविलंब जरुरत की बात रख चुके हैं ।
सिसवन ढाला पर रेलवे सांसद सिवान लोकसभा में भी कई बार ब्रिज की अविलंब जरुरत की बात रख चुके हैं । ब्रिज की स्वीकृति के लिए सांसद सिवान लोकसभा में भी कई बार ब्रिज की अविलंब जरुरत की बात रख चुके हैं । सांसद सिवान के प्रयासों का ही असर है की केंद्र सरकार सिवान में जनता के हितों के लिए विकास को अपने संकल्प पर आज आगे बढ़ रही है ।
सिवान के विकासात्मक कार्यों के लिए पर्याप्त राशी
सांसद सिवान के निजी सचिव दिनेश चन्द्र पाण्डेय कहते हैं ” हमने वो कर दिखाया, जल्द ही रेलवे की टेंडर वगैरह की औपचारिकता अगले माह में आरंभ होकर तेजी से काम शुरु होगा। बजट में हमारी कोशिश है कि सिवान के विकासात्मक कार्यों के लिए पर्याप्त राशी आबंटन में कोई कमी नहीं हो, इस दिशा में सांसद केन्द्रीय सरकार के मंत्रियों से व्यक्तिगत मिल रहे हैं और उन्हे उनके विभाग में सिवान की विकास योजनाओ की जानकारी दे रहे हैं ।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed