गोपालगंज : कोयलादवा स्कूल के मास्टर ने महिला मास्टर को मारा थप्पड

बिहार कथा.फुलवरिया (गोपालगंज). गोपालगंज में कोयलादवा में एक प्राथमिक स्कूल है, वहां का एक पंचायत शिक्षक है शैलेंद्र प्रताप सिंह हैं. यही स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर भी हैं. कई लोगों ने बताया है कि शैलेंद्र प्रताप का काम भ्रष्ट है. स्कूल में लेट आते हैं, उसी गांव का होने के कारण अपना रौब झाडता है. गरीब बच्चों के मिड डे मिल की हकमारी करता हैं. एक बार जांच के लिए जब एक अधिकारी पहुंचे तो उसे स्कूल के एक कमरे में बंद कर दिया था. अब ताजा मामला यह है कि शैलेंद्र प्रताप सिंह ने स्कूल के ही एक महिला शिक्षक इशरत जहां को थप्पड मार दिया है. शिकायत थाने में दर्ज है. पीडिता का कहना है कि यहां का पत्रकार त्रिलोकी दुबे असली खबर प्रकाशित कराने के बजाय उल्टे पीडित टीचर पर ही स्कूल रजिस्टर में छेडछाड की खबर प्रकाशित करवा दिया. किसी महिला को थप्पड मारना सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है. इस मामले में फुलवारिया के थानाअध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय ने बताया कि शिक्षिका की ओर से तहरीर दी गई थी, एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच के लिए आईओ को दिया गया है. स्कूल के एक शिक्षक ने नाम खुलासा नहीं करने की शर्त पर यह बताया कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमारी भी इस शिक्षक के प्रभाव में हैं. जब उनसे इस मामले में पूछा गया तो इस मामले में उनका रवैया टालमटोल वाला रहा.
शिक्षक ने यह दी सफाई
वहीं जब इस मामले में आरोपी हेडमास्टर शैलेंद्र प्रताप सिंह उनका पक्ष जानने के लिए बिहार कथा की ओर से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, सब बातें बेबुनियाद हैं. उन्होंने उल्टे शिकायकर्ता महिला पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे महिला शिक्षक ने छुट्टी का आवेदन दिया था, इसलिए रजिस्ट्रर में उसकी छुट्टी की एंट्री कर दी गई थी, वह इसी बात को लेकर हंगामा करने लगी थी कि उसकी छुट्टी की एंट्री क्यों की गई. शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने महिला शिक्षक को थप्पड नहीं मारा है और उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप भी झूठे हैं.






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com