गोपालगंज के तीन लोगो के बरेली के सड़क दुर्घटना में मौत
* परिजन लोगो के बीच मचा चीख का पुकार
राज श्रीवास्तव/ गोपालगंज:—- गोपालगंज जिले से दिल्ली जा रहे एक परिवार के तीनो लोगो के सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी । दुर्घटना एसा था । कि देखने वाले लोगो के रूह कांप उठे । सड़क पर तेज गति से जा रहे कार ने सामने वाले ट्रक के नीचे घुस चला गया । कार से आस पास के लोगो की मदद से कार मे फसे लोगो को निकालल गया । कार मे सवाड़ सभी लोगो का चिथड़ा उड़ गया था । इस दुर्घटना में कार मे सवार लछवार पंचायत के लछवार कथवली टोला निवासी दिलीप सिंह अपने परिवार के साथे दिल्ली जा रहे थे । उनके सामने वाले ट्रक ने अचानक एक बाइक ब्रेक ले लिया । उसके पीछे से आ रहे कार ने मवेशी लदा हुआ ट्रक के नीचे घुस गया , कार में सवार लोगो के शरीर के चिथड़ा हवा में उधियात गिरे है । घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक 50 वर्षिय दिलीप सिंह दिल्ली के सीमापुरी में अपना परिवार के साथे रहते है । दिलीप कुमार का ट्रक के कारोबार दिल्ली मे है । दिलीप कुमार 9 दिसंबर को अपने गांव लछवार अपने चचेरा भाई के श्राद्ध कार्यक्रम में पत्नी के साथ आए थे । 27 दिसंबर बुधवार के सुबह वह अपने 70 वर्षीय माॅ लालमुनि देवी और पत्नी 45 वर्षीय विद्या देवी के साथ अपने निजी कार से दिल्ली जाने के लिए निकले । दिल्ली जाने के दौरान गुरुवार के देर शाम लगभग 9 बजे यूपी के बरेली में मवेशियन से लदे ट्रक में टक्कर हो गया । उसके बाद घटना मे तीनो लोगो का मौत हो गया ।मृतक दिलीप कुमार सिंह के मोबाइल से बरेली पुलिस घटना के जानकारी मृतक के बड़े पुत्र विकाश कुमार को दिया । घटना के जानकारी मिलते ही पुरे गांव मे मातमी सनाटा छा गया । घटना की सूचना मिलने के बाद से ही परिजन लोगो का चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया ।
* बेटा- बेटी के सर से उठा पिता के साया:-
मृतक के तीन पुत्र है जिसमे बड़े पुत्र 24 वर्षीय विकाश कुमार सी ए के तैयारी कर रहे है । वही मझले पुत्र 22 वर्षिय अपना ट्रक के कारोबार देख रहे है । जबकि तीसरे पुत्र 20 वर्षिय आकाश कुमार इंजिनीयरिंग के पढ़ाई करते है । मौत के सूचना पर पूर्व मुखिया संदीप कुमार गिरी उर्फ़ मन्टू गिरी, बीजेपी के जिला मंत्री ओमप्रकाश राय भूट्टू , पूर्व सरपंच दूधनाथ चौधरी , उपमुखिया दिलीप सिंह,लक्ष्मण पर्वत ,रामायण सिंह, टुनटुन गिरी, जवाहर पर्वत आदि लोगो ने परिजन लोगो के घर पहुँच कर संतावना दिए ।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed