गोपालगंज : लहना वसूल कर आ रहे मीरगंज के व्यापारी को लूटा, विरोध पर गोली मारी, हालत गंभीर
बिहार कथा संवाददाता.(गोपालगंज). मीरगंज थाने के बगही गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर बाइक पर सवार अज्ञात अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मारकर 75 हजार रुपए लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी अराम से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल व्यवसायी को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने चिंताजनक हालत में सीवान रेफर कर दिया। अपराधियों ने लूट के दौरान कई राउंड गोलियां चलायी। व्यवसायी को एक गोली सिर में तथा दूसरी गोली पैर में लगी। घायल व्यवसायी ठाकुर प्रसाद गुप्ता मीरगंज थाने के कुसौंधी बाजार के निवासी हैं। कुसौंधी बाजार में उनकी किराना की दुकान है। बताया जाता है कि व्यवसायी ठाकुर प्रसाद गुप्ता बाइक से शुक्रवार की सुबह लहना वसूली के लिए निकले थे। वह सिंगहा गांव के बगल के गांव बगही से लहना वसूल कर लौट रहे थे। इस दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने गांव के चंवर में उनकी बाइक को रोक दिया। फिर लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर एक अपराधी ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मीरगंज पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की तहकीकात की। थानेदार रामसेवक रावत ने बताया कि पुलिस बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed