गोपालगंज : प्रखंड के दर्जनो गांव सँपर्क मार्ग से वंचित
विजयीपुर ( गोपालगंज ) :– एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश मे घूम घूम क कर 7 निश्चय योजना की सकल बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित कर रहे वहीं विजयीपुर प्रखंड के दर्जनों गांव ऐसे हैं जहाँ के लोग संपर्क मार्ग सेअछूते हैं प्रखंड क्षेत्र के कनला गांव घाट बंधौरा पंचायत का विशुनपुरा, शिवदत्त छापर बेलवा पंचायत के कुर्थिया ,दलित गांव जजवलिया धुसी, चौमुखा पंचायत का टोला इमीलिया सहित दर्जनों गांव संपर्क मार्ग से वंचित हैं।आज भी यहां के लोग अपने उद्धारक की बाट खोज रहे हैं जो सडक़ बनवाये। मनरेगा, मुख्यमंत्री ग्रामीण सडक योजना समेत सरकार की तमाम योजनाएं बनी हैं किंतु यहां के लोग इन योजनाओं से लाभान्वित नहीं हैं ।प्रत्येक टोला मुहल्ला मे पकी सडक़ बनाने गांव की नालियों को पकी करने ,वाड से लेकर पंचायत तक को खुले से शौचमुक्त करने,शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए जल नल योजना समेत मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना उस समय कहां रहती है जब किसी के बेटे की शादी संपर्क मार्गनहीं रहने से कट जाती है।ऐसी ही एक घटना उपरोक्त गांव की है जहाँ लडका खाते पिते परिवार का है किंतु विगत दो साल से उस की शादी कट जाती है कयों की बेटी वाले कहते हैं की उसकी बेटे अपने पति के घर आज के युग में भी पैदल जायेगी।जहां विकास की दुहाई दी जाती है।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed