सीवान : हो हाला के बिच सम्पन हुवा पंचायत सिमिति कि बैठक
*प्रखण्ड,प्रमुख और विकाश पाधिकारी के अध्यक्षता में समापन हुई बैठक*
*अधिकारी और जनप्रतिनिधि के बिच देखा गया अच्छा तालमेल*
*प्रमुख ने कहा विकाश कार्य में लापरवाही बर्दाश नही *
जीरादेई:- लोगतंत्र में सत्ता को चलने के लिए लोकसभा,विधान सभा जैसी कार्यकाल का आयोजन करके सत्ता को चलाया जाता है लेकिन जब क्षेत्र कि बात आती है त्रिस्तरीय सभा या पंचायत सिमिति कि आहूत सभा बुलाकर कार्यक्रम कि जानकारी लोगो के बिच पहुचाया जाता है । इस सभा का अध्यक्षता प्रखण्ड प्रमुख पुष्पा देवी और प्रखण्ड विकाश पाधिकारी शशि शेखर द्वारा किया गया । इस सभा में प्रखण्ड के सभी अल्ला अधिकारी जैसे अंचल अधिकारी, प्राथमिक स्वस्थ पाधिकारी,कृषि विकाश पशिकारी,शिक्षा पाधिकारी जैसे तमाम बड़े अधिकारी सभा में मौजूद होते थे इस सभा में प्रखण्ड के सभी पंचायत के जनप्रतिनिधि के साथ सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि के अलावा सभी जनप्रतिनिधि मौजूद थे । इस सभा में कई तरह के मामला अधिकारी से रूबरू कराया गया । जिसमे पहला मुद्दा राजस्व कर्मचारी द्वारा आवास निवास के लिए करेंट रशीद जैसी मुद्दा उठाया गया जनप्रतिनिधियो का कहना था कि भूमिहीन किसान के पास कहा से आयेंगे जमींन के रशीद । साथ ही साथ आंगनबाड़ी के केन्द्रो पर अनिमियता । पैसा के बदले ड्रेस दिया जा रहा है जो पैसा देना अनिवार्य होता है । इतना ही नही कृषि पाधिकारी ने भी झेला जनप्रतिनिधि के जवाब में उलझे मिले जैसे किसान रजिस्टेशन,फसल बिमा,डीसल अनुदान जैसे मुद्दे परेशान किया । तो शिक्षा विभाग को भी मुसीबतो का सामना करना पड़ा जैसे कि विधालय में समय से शिक्षको को नही आना तो वही मनरेगा द्वारा समय से कार्य सुचारू रूप से नही होने जैसे मुद्दे सामने आये । तो आल इण्डिया तैजीमे इंसाफ के जिला अध्यक्(प्रतिनिधि विधान परिषद) गोरख नेता अधिकारियो से मांग किया कि सभी सरकारी कार्यलय पर भारत के द्वितीय भाषा उर्दू में कार्यलय अधिकारी या कमरा का नाम हो । साथ ही अंचल अधिकारी के समक्ष में भी मामला सामने आया जो प्रखण्ड के लिये चर्चित सकारा पंचायत के मनिया गांव में एक ही भूमि के खाता पर एक को माकन बनने अधिकार दिया जबकि दूसरे को रोके जाने का मामला सामने आया वही आपदा अनुदान विलम्ब का मामला भी प्रकश में आया । स्वस्थ जैसी मामला भी प्राथमिक स्वस्थ पाधिकारी को भी झेलना पड़ेगा । साथ ही मामला को अधिकारी को सामने लाने में जिला परषद प्रमोद,चन्द्रिका देवी, के साथ तमाम मुखिया ने भी मामला को उजागर किया । मौके पर पंकज कुमार शाखा प्रबंधक केनरा जीरादेई, मनेरगा पाधिकारी अमित नारायण, पीके मिश्रा, आंगनबाड़ी हेड शशि कुमारी,जीरादेई मुखिया खुर्शीद अली,चंदपालि मुखिया बलिन्दर सिंह,सुरेश मांझी,किरण देवी,चन्दन सिंह,सुभाष चौहान,रामपुकार चौहान के साथ-साथ सैकड़ो लोग मौजूद थे ।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed