सीवान : शहर में अपराधियों का तांडव, एक को मारी गोली, दूसरे को चाकू
– लूट की नियत से दोनों घटनाओं को दिया गया अंजाम
– शहर के मुफस्सिल थाने से महज कुछ दूरी पर चली गोली
– गोली चलने के बाद भी मूकदर्शक बनी रही पुलिस
सीवान. शहर में लूट के दौरान अपराधियों ने एक युवक को गोल मारकर घायल कर दिया. वहीं दूसरे पर चाकू से जानलेवा हमला किया. दोनों घटनाएं थोड़ी देर के अंतराल पर शहर में हुयी. दोनों घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. पहली घटना मुफस्सिल थाने से महज कुछ दूरी पर विद्या भवन कॉलेज के पास हुयी. जहां बाइक सवार तीन अपराधियों ने कुरमी हाता निवासी 30 वर्षिय युवक उमेश प्रसाद को गोलीमार कर उससे मोबाइल व नगदी लूट ली. नगदी लूट की राशि की जानकारी अभी पूरी तरह नहीं हो सकी है. घायल युवक ने बाद में बयान देने की बात कही है. वहीं कोचिंग कर रेलवे ट्रेक के रास्ते ललित बस स्टेंड लौट रहे जीरादेई थाने के ठेंपहां निवासी युवक दीपक कुमार 17 वर्ष को रेलवे पुल के नजदीक युवकों ने चाकू मारकर उससे 2500 नगदी व मोबाइल लूट लिया. वह डीएवी मोड़ पर कोचिंग के बाद अपने गांव जाने के लिये रेलवे स्टेशन पहुंचा था. लेकिन ट्रेन निकल जाने के कारण रेलवे ट्रेक के रास्ते ही बस स्टैंड जा रहा था. इसी दौरान यह घटना घटी. गोलीबारी में घायल उमेश का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उसने मुफस्सिल थाने की पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया है. वहीं दीपक का बयान दर्ज कर प्राथमिकी के लिये जीआरपी सीवान को भेजा गया है. मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि युवक से नगदी लूट की जानकारी अभी नहीं है. पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुटी है.
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed