सीवान : *जन समृध्दि-एक पहल के बैनर तले हुआ सीवान के गाँधी मैदान पोखरे की सफाई*
सीवान
जिले के गाँधी मैदान के समीप स्थित पोखरे की सफाई रविवार को सुबह जन समृध्दि एक-पहल बैनर तले समाजसेवी युवाओ ने मिल कर साफ़ सफाई किया।
बताया जाता है की गाँधी मैदान पोखरे में और उसके आस-पास पिछले कई वर्षो से गंदगी का अम्बार लगा था। पोखरे के किनारे रोजाना सुबह शाम टहलने के लिए लोग पहुचते है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी शहर आने पर आराम फरमाने के लिए इसी जगह का चयन करते है।लेकिन गंदगी का अम्बार लगे रहने से लोग जिला प्रसासन और नगर परिषद को कोसते है। रविवार को इस समस्या को देखते ही जन समृध्दि के बैनर तले कुछ युवाओ ने हाथ में झाड़ू और अन्य उपकरण के माध्यम से सफाई में जुट गए और कुछ ही घंटे में पोखरे के अंदर और उसके आसपास की सफाई कर पूरा साफ़ सुथरा कर डाले।
इन युवाओ का उत्साह बढ़ाने के लिए नगर परिषद के उपसभापति बबलू साह, वार्ड 17 के वार्ड आयुक्त सुनील कुमार, आशीष कुमार सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता पहुँचे। सभी ने युवाओ के इस प्रयास की बेहद सराहना की।
जन समृद्धि एक-पहल के बैनर तले जुटे युवाओ का कहना है की आज के समय में युवा चाहे तो देश का भबिष्य बदल सकते है। खास कर साफ़-सफाई और छोटे जरूरतमंदों की मदद जैसे कार्य तो छोटे-छोटे प्रयासों से किया जाता है। और हमलोग इस प्रयास के तहत एक साथ मिल कर इस कार्य को शुरू किया। और इसी तरह अगर देश की हर कोने-कोने से युवा अपने आसपास सफाई करने लगे तो अपना देश एक दिन जरूर स्वच्छ होगा। जज्बे भरे युवाओ की टीम में भानु प्रकाश, राजकपूर शुक्ला, जयकपुर शुक्ला, रोहन शर्मा, चंदन चावला, शौकत अली, शुभम श्रीवास्तव, मोहित राज, शुभम सिंह सहित अन्य कई युवा शामिल थे।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed