समान काम के बदले समान वेतन के लिए सडक पर उतरे नियोजित मास्टर, सीएम को पुतला फूंका

तारकेश्वर प्रसाद
भोजपुर.आरा मे टीईटी व एसटीईटी उतीर्ण नियोजित शिक्षक संध के अध्यक्ष श्री रामानुज सिंह की अधयक्षता मे समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर जिले भर के टीईटी व एसटीईटी नियोजित शिक्षकों ने पूरे बिहार मे विभिन्न D.E.Oकार्यालय पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का पुतला फूंका।वही आरा D.E.Oकार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला महा सचिव जयप्रकश ने कहा कि प्रदेश की सरकार समान काम का समान वेतन के मसले पर लगातार चुप्पी साधे हुई है। सरकार की यह चुप्पी कर्मचारियों के अधिकारों का हनन है। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी को ठेका पर या गैर बराबरी के वेतन पर सरकार बहाल नहीं कर सकती है। जिसे बहाल कर लिया है उसे समान काम के बदले समान वेतनमान दें। मगर इसके बाद भी राज्य सरकार खामोशी से तमाशा देख रही है तो हम शिक्षक अब हाथ पर हाथ घरे नही बैठेगे अब हम सभी शिक्षक पहले सभी स्कूलो को ताला बंदी कर शिक्षा बाधित करेंगे और सड़क पर आ कर अपना मांग बिहार सरकार से मनवाने पर मजबूर कर देँगे पुतला दहन मे शामिल शिक्षक मे हरेंद्र सिंह विनोद सिंह अनिल राय शिवकुमार प्रसाद प्रेमचँद कुंदन सावंत बंशीधर रामबंधु चंद्रकांत अरविंद कुमार एस .के मिश्रा मोहन कुमार ब्रह्मशँकर पांडे अजय कुमार अरूण ओझा मृत्युंज्य सिंह आविश अनवर शिशिर कुमार सिंह संतोष कुमार पँकज भट हरेंद्र पाठक इत्यादि शिक्षक उपस्तिथ थे






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com