सडक हादसे में घायल मास्टर के लिए देवदूत बने मुकेश पांडे
अपनी गाड़ी से जख्मी राहगीर को अस्पताल ले कर गए अस्पताल गोपालगंज के जिला परिषद अध्यक्ष
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क. हथुआ।
गोपालगंज के जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडेय अपनी दरियादिली दिखाते हुए सडक हादसे में घायल एक राहगिर को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचा कर उसकी जान बचाई. जानकारों का कहना है कि यदि समय पर राहगीर अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता तो उसकी जान जा सकती थी. जिप अध्यक्ष के इस संवेदनशिल कार्य से चारों ओर तारीफ हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम बड़का गांव-अलीचक गांव के बीच एक सड़क दुर्घटना में अपनी बहन के साथ बाइक सवार शिक्षक अरूण कुमार शुक्ला गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गयी। लेकिन दर्द से कराह रहे शिक्षक को अस्पताल ले जाने के लिए कोई सामने नहीं आया। इसी बीच विजयीपुर के बलुआ घाट से फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन कर निकले जिप अध्यक्ष का काफिला बगल से गुजरा। भीड़ देख जिप अध्यक्ष गाड़ी रोक मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में पीड़ित को अपनी गाड़ी से लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे । साथ ही इमरजेंसी वार्ड में अपनी निगरानी में इलाज शुरू करवाया। बाद में पीड़ित का पता पूछकर परिजनों को बुलाया गया। घटना के बाद जिप अध्यक्ष ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो से अपील की है कि सड़क पर दुर्घटना के समय भीड़ का हिस्सा न बनें। तमाशा न देखे बल्कि पीड़ित को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के अलावा हर संभव मदद करें। आपकी थोड़ी सी तत्परता से किसी की जान बच सकती है। इससे बड़ा कोई धर्म नहीं है।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed