गोपालगंज : हथुवा विधानसभा क्षेत्र में 2 हजार युवाओ को सदस्य बनाएगा तपश्या फाउंडेशन–प्रदीप देव
गोपालगंज। समाजसेवी संस्था तपश्या फाउंडेशन के प्रबंध महानिदेशक प्रदीप देव ने बताया कि हथुवा विधान सभा मे शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने एवं गरीब वंचित असहाय छात्र छात्राओं को मुफ्त शिक्षा देने हेतु जल्द ही संस्था कार्य शुरू करेगी उस से पहले संस्था हथुवा विधान सभा मे 2 हजार सदस्य बनाने का निर्णय लिया है।
संस्था सिर्फ स्नातक किए हुवे युवा, युवती को ही सदस्य बनाएगा।
श्री देव ने बताया कि तपश्या फाउंडेशन के चैयरमैन अनुज कुमार सिंह के द्वारा हथुवा विधानसभा के अंतर्गत किसी पंचायत को गोद लिया जाएगा तथा उक्त पंचायत के सभी गरीब निर्धन छात्र छात्राओं का संस्था मुफ्त में शिक्षा वेवस्था करेगा साथ उस पंचायत में पुस्तकालय, लाइब्रेरी वैन, मुफ्त, वाई फाई, सभी शिक्षा संस्थानों में पौधा रोपण, पंचायत में सफाई, धार्मिक आयोजन इत्यादि समाजिक कार्य संस्था द्वारा किया जाएगा। सभी कार्यों को ग्रामीणों स्थानीय जनप्रतिनिधियो, एवं शिक्षा विद लोगो के विचार विमर्श एवं सहयोग से किया जाएगा।
संस्था का चेयरमैन अनुज कुमार सिंह ने बताया की 20 नवम्बर से पहले पंचायत का का चयन कर लिया जाएगा एवं घोषणा कर दिया जाएगा। संस्था हथुवा विधानसभा में 21 नवम्बर से सदस्य भी बनाने का अभियान चलाएगा।
मौके पर- संस्था के सचिव किरण देवी, सम्मी सिह, पिंटू ठाकुर, आलोक कुमार गुप्ता, विकाश सिह, आदि थे
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed