सीवान : आर्केस्ट्रा संचालक गिरफ्तार, जेल
तरवारा (सिवान) : जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार बसंतपुर रोड स्थित सेंट्रल बैंक के पास से पूजा म्यूजिकल ग्रुप आर्केस्ट्रा
का संचालन करने वाले संचालक सराय ओपी क्षेत्र के सहलौर गांव मुरारी पंडित को शुक्रवार को पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष
ललन कुमार द्वारा गठित छापेमारी दल ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि पुलिस अधीक्षक सौरव कुमार शाह के निर्देश के आलोक में गत 24 सितंबर को विभिन्न आर्केस्ट्रा संचालकों के यहां सघन छापेमारी करते हुए 13 नाबालिग लड़कियों को मुक्त करवा करवाया गया था।
दबंग आर्केस्ट्रा के संचालक माधोपुर गांव निवासी प्रकाश प्रसाद, पायल आर्केस्ट्रा के संचालक तरवारा हाता टोला गांव निवासी चंदन प्रसाद, संगीत आर्केस्ट्रा के संचालक चाचोपाली गांव निवासी चंदन सोनी एवं पूजा आर्केस्ट्रा के संचालक सराय ओपी क्षेत्र के सहलौर गांव निवासी
मुरारी पंडित के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गई थी। दबंग आर्केस्ट्रा म्यूजिकल ग्रुप के संचालक माधोपुर गांव निवासी प्रकाश प्रसाद को गिरफ्तार
किया गया था। उसी समय से नामजद तीन आरोपित फरार चल रहे थे। शुक्रवार की रात पुलिस ने छापेमारी करते हुए मुरारी पंडित को गिरफ्तार कर लिया।
–
गिरफ्तार आर्केस्ट्रा संचालक की होने वाली थी शादी
सराय ओपी क्षेत्र के सहलौर गांव निवासी गिरफ्तार आर्केस्ट्रा संचालक मुरारी चौबे की शादी आठ दिसंबर को होने वाली है। उसकी गिरफ्तारी होने से शादी पर ग्रहण लग गया। इसको लेकर मुरारी चौबे के परिजन काफी चिंतिंत हैं।
पहले भी कर चुका है दो शादी
आर्केस्ट्रा संचालक अपने यहां काम करने वाली दो नर्तकियों के साथ इसके पहले भी शादी कर चुका है। दूसरी शादी करने के बाद पहली पत्नी ने उसको छोड़ कर अपनी दूसरी शादी कर ली है। अभी एक पत्नी उसके साथ रहती है। तीसरी शादी करने की तैयारी थी।न
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed