मुकेश पांडे ने फिर दिखाई दरियादिली, बेसहारा परिवार को दिलाएंगे मुआवजा

हथुआ में बाप-बेटे की मौत के बाद बेसहारा हुआ परिवार
बिहार कथा.गोपालगंज. जिले के हथुआ थाने के हथुआ गांव दक्षिण मुहल्ला निवासी पिता-पुत्र की मौत के बाद उनका परिवार अब बेसहारा होकर सड़क पर आ गया है। दक्षिण मुहल्ला निवासी पिता 40 वर्षीय मुहम्मद रफी व उनके पुत्र 20 वर्षीय रूस्तम अली की मौत नशा खुरानी गिरोह का शिकार बनने के बाद चेन्नई में हो गयी थी। पिता-पुत्र रोजगार की तलाश में 28 अक्टूबर की रात पटना से बेंगलुरू के लिए संघमित्रा एक्सप्रेस से रवाना हुए थे। नशा खुरानी का शिकार बनने के बाद ट्रेन में ही उनकी हालत काफी बिगड़ गयी थी। चेन्नई स्टेशन पर पहुंचते ही दोनों की मौत हो गयी थी। घर के दोनों कमाने वाले सदस्य की मौत के बाद परिवार अब पूरी तरह सड़क पर आ गया है। घर में मां के अलावा शादी योग्य दो लड़कियां तथा दो छोटे-छोटे बच्चें हैं। लड़कियों की शादी व बच्चों की परवरिश की कोई व्यवस्था अब मां के पास नहीं हैं। दोनों बाप-बेटा मेहनत मजदूरी कर के परिवार का भरण-पोषण करते थे। मौत चेन्नई में होने के चलते किसी भी प्रकार का सरकारी मुआवजा या सहयोग स्थानीय स्तर पर नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों को जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडेय के पास लाया गया। अध्यक्ष द्वारा मुआवजा के लिए पहल की गयी,तो स्थानीय सीओ ने चेन्नई में मौत होने का हवाला देकर अपने हाथ खड़े कर लिए। जिसके बाद जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा रेलवे से मुआवजा दिलाने की दिशा में पहल करने का आश्वासन दिया। अध्यक्ष ने बताया कि मृतकों के डिटेल्स को इकट‌्ठा कर रेल मंत्रालय को मुआवजा के लिए भेजा जा रहा है।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com