गेपालगंज : गहुंअन सांपों के खौफ में रहते थे उंचागांव थाने के पुलिस जवान
गोपालगंज। उचकागांव थाना परिसर में बने पुलिस आवास भवन में रहना अब खतरे से खाली नहीं है। निर्माण के दो साल में ही इस भवन की दशा खराब होने लगी है। जगह जगह क्षतिग्रस्त हो गए इस भवन में अब सांप रेंगते हैं। गुरुवार की रात भी एक गेहूंअन सांप रेंगते हुए पुलिस आवास भवन के तीसरी मंजिल पर स्थित एक जवान के कमरे में घुस गया। गनीमत रही कि तभी जवान की नजर सांप पर पड़ गई तथा कमरे से भाग कर उसने अपनी जान बचा ली। बाद में अन्य जवानों ने सांप को लाठी से पीटकर मार दिया। उचकागांव थाना परिसर में दो साल पहले पुलिस आवास भवन बनाया गया। इस आवास में थाना में तैनात पुलिस पदाधिकारी तथा जवान रहते हैं। लेकिन निर्माण के दो साल में ही यह भवन जर्जर हालत में पहुंचने लगा है। जगह जगह भवन क्षतिग्रस्त होने के कारण इसके सहारे चूहा-छूछूंदर ऊपरी मंजिल तक पहुंच जाते हैं। अब तो सांप भी रेंगते हुए पुलिस आवास भवन के ऊपरी मंजिल तक पहुंच जा रहे है। गुरुवार की रात करीब 11 बजे पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार प्रभाकर तथा अंसारुल आरफीन रात्रि गश्ती के लिए तैयार हो रहे थे। तभी एक गेहूंअन सांप रेंगते हुए उनके पैर के पास पहुंच गया। यह तो गनीमत रही कि धुंधली रोशनी में चमक रहे सांप को देखकर दोनों पुलिस पदाधिकारी सांप के ऊपर से कूद कर वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। बाद में इनके शोर मचाने पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने लाठी डंडे से पीटकर सांप को मार दिया। पुलिस आवास भवन में रहने वाले पुलिस कर्मियों ने बताया कि दो साल में ही आवास भवन क्षतिग्रस्त होने लगा है।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed