हथुआ पहुंची दिल्ली पुलिस, फर्जी वीजा मामले में छापेमारी

बिहार कथा न्यूज नेटवर्क. हथुआ गोपालगंज.
फर्जी बीजा के एक मामले में दिल्ली में दर्ज एफआईआर में जांच पडताल के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम रविवार को हथुआ पहुंची. हथुआ थाने की पुलिस की मदद से खानसामा टोला गांव के आसिफ अली को पूछताछ के लिए थाना लाया गया। जहां सघन पूछताछ के बाद चार नवंबर को उक्त युवक को दिल्ली आने के लिए नोटिस तामिला करायी गई। दिल्ली पुलिस टीम के सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया की फर्जी बीजा के मामले में युवक को आरोपी बनाया गया है। जिसको लेकर पूछताछ की गयी। उन्होंने बताया कि उक्त युवक फर्जी वीजा से यूएई गया था। जहां यूएई एम्बेसी ने वीजा की जांच की। जांच में वीजा फर्जी निकला,जिसको लेकर इंडियन एम्बेसी से संपर्क कर इसकी शिकायत की गयी। भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्थित थाने में फर्जीवाड़ा की प्राथमिकी दर्ज करायी। प्राथमिकी में उक्त युवक को आरोपित बनाया गया है। जिसके तहत पूछताछ के लिए थाना लाया गया था। युवक को पूछताछ के बाद नोटिस दे छोड़ दिया गया। हालांकि युवक ने फर्जी वीजा के बारे में कई अहम जानकारी दी है।





Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com