सीवान : ज्ञान की ज्योति से रोशन होगी दिव्यांगों की उम्मीदें

जीरादेई:– स्थानीय आदर्श मध्य विद्यालय में गुरुवार को बिहार शिक्षा परियोजना, सिवान के द्वारा चतुर्थ समावेशी शिक्षा के अंतर्गत पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का शुभारंभ बीईओ शमसी अहमद खां ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मास्टर ट्रेनर के रूप में सत्यनारायण सिंह एवं अशोक कुमार सिंह ने विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। प्रखंड के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के चालीस प्रशिक्षु शिक्षक – शिक्षिकाओं को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं।

बीईओ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ज्ञान का प्रकाश किसी भी अंधकार को मिटा देता है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण दिव्यांगों के सर्वांगीण विकास के लिए वरदान साबित होगा।

सत्यनारायण सिंह के द्वारा पहले दिन प्रशिक्षण की अवधारणा, प्रक्रिया, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की समझ विकसित करना आदि की जानकारी दी गई। प्रशिक्षक अशोक जी ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य नि:शक्त बच्चों को पहचानना और उन्हें शिक्षा एवं समाज के मुख्यधारा से जोड़ना हैं। इस प्रशिक्षण का समापन 17 अक्टूबर को किया जाएगा।

मौके पर लेखापाल श्री विकास कुमार सिंह, प्रा०शिक्षक संघ के अध्यक्ष बाल कुंवर साह, बीआरपी बबीता सिंह, कन्हैया पंडित, संकुल समन्वयक प्रेम किशोर पाण्डेय, जुनेद अली , शमशाद अली अंसारी, मनोज कुमार सिंह एवं सक्रिय शिक्षक सुधीर कुमार शर्मा, आसिफ। आसिफ, बीआरसी सेवक मुकुल प्रसाद आदि उपस्थित थे।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com