सिवान : जामो थाना के आलमपुर से भारी मात्रा में बम-बारूद बरामद, चार गिरफ्तार


सिवान : जामो थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव से भारी मात्रा में बम और बारूद सहित अन्य विस्फोटक सामान को पुलिस ने बरामद किया है। चार लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है। अभी इस मामले में कई अपराधियों की तलाश पुलिस कर रही है। बरामद विस्फोटक में 7106 तैयार बम (नारियल के आकार के), 120 किलो बारूद, एक किलो सल्फर, तीन किलो एल्यूमीनियम का बुरादा, 10 किलो लेह पाउडर, डेढ़ किलो सफेद सोडा शामिल है। पुलिस के अनुसार यहां पटाखा की आड़ में बम बनाकर अपराधियों को बेचा जाता था।
जामो थाना में एएसपी कार्तिकेय शर्मा ने पत्रकारों से बताया कि सूचना मिली थी कि आलमपुर में आजाद, इमरान और इरशाद मियां के यहां पटाखा की आड़ में व्यापक पैमाने पर बम बनाया जा रहा है। लिहाजा एसडीपीओ महाराजगंज संजीत कुमार प्रभात के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। इसमें महाराजगंज इंस्पेक्टर अभिनंदन मंडल, जामो थानाध्यक्ष नौशाद आलम, गोरेयाकोठी के थानाध्यक्ष अमित कुमार तथा बड़हरिया के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के साथ पुलिस बल को शामिल किया गया। छापेमारी सोमवार की देर रात की गई। पुलिस टीम को देख अन्य तो भाग गए लेकिन अमीरुद्दीन मियां, नईमुद्दीन मियां, विजेंद्र साह तथा चंदन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया। फिर तलाशी में विस्फोटक की बरामदगी हुई। एएसपी ने बताया कि यहां जो बम मिले हैं, वे पटाखा से काफी बड़े आकार के हैं। यदि हाथ में यह फट जाए तो चीथड़े उड़ जाएंगे। यहां से बम बनाकर अपराधियों को बेचा जाता था। मौके से फरार लोगों की तलाश की जा रही है।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com