सीवान : गांधी के समाधान के नए सोपान
गांधी स्मृति भवन का उदघाटन ।
चित्र प्रदर्शनी व् भजन कीर्तन का आयोजन
जीवन व्यर्थ है जो अपनी मिटटी को याद न करें :– विधान सभा अध्यक्ष
जीरादेई(सिवान):—-प्रखण्ड क्षेत्र के गांधी स्मृति प्रांगण नरेंद्र पुर में गुरुवार को गांधी स्मृति भवन का उदघाटन बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने किया ।बिहार विधान सभा अध्यक्ष को जीरादेई मोड़ पर गाजा बाजा के साथ सैकड़ो गाड़ियों का काफिला के साथ गर्म जोशी से स्वागत किया गया ।अध्यक्ष ने नरेंद्र पुर पहुँच कर सर्वप्रथम शहीद उमाकांत सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया उसके बाद गांधी जी के प्रतिमा पर तथा गांधी जी के जीवन से सम्बंधित घटना कर्मो का प्रदर्शनी के माध्यम से अवलोकन किया ।मंच पर उपस्थित सभी आगत अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।संघ मित्रा स्कुल के प्रबंधक व् वरीय अधिवक्ता मनीष कुमार सिंह ने स्वागत भाषण दिया तथा परिवर्तन के कलाकारों ने गांधी जी का भजन प्रस्तुत किया ।संचालन शैलेश कुमार ने किया ।विधान सभा अध्यक्ष ने कहा की उसका जीवन व्यर्थ है जो अपनी मिटटी को याद न करें ।उन्होंने महात्मा गांधी के जीवन व् व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते उनको अहिंशा का महान पुजारी बताया ।उन्होंने कहा की गांव और गरीबो के विकास के लिये गांधी जी ने जो स्वप्न देखा था ,वह आज भी प्रासंगिक है ,उन्होंने स्वभिमानि और स्वावलंबी भारत के लिये जो सपने सुने थे वह हमेशा मार्गदर्शक की तरह दिखाई देते है उन्होंने बताया कि गांधी जी प्रत्येक व्यक्ति से लेकर देश तक आत्मानुशासन की बात करते थे ,उनका स्वप्न था की देश की राजनितिक व्यवस्था में सुराज और स्वराज की स्थापना हो ,उन्होंने कहा कि गांधी जी के दर्शन का मूल यही है कि विकास बाहर से नही ,भीतर से आता है ,हम सुधरेंगे ,जग सुधरेगा ।विधान पार्षद डा वीरेंदर नारायण यादव ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा की चरित्र निर्माण ही मनुष्य की प्रथम कृति है ।उन्होंने विदेश के महान लेखकों जो गांधी जी के बारे में लिखे है उनका विधवत उल्लेख किया ।उन्होंने कहा कि मार्टिन सुयारेज ने अपनी पुस्तक पोप गोज टू अलास्का में लिखा है की अगर जीसस या बुद्ध होने की राह चाहिए तो गांधी को समझ लीजिए ।उन्होंने कहा कि गांधी की प्रासंगिकता तो इसी से समझी जा सकती है की उन्हें लेकर आज तक दुनिया भर में तर्को ,कुतर्को ,आग्रहों ,पूर्वाग्रहों तथा विचारों और बहसों की भरमार है ।सांसद ओमप्रकाश यादव व् स्थानीय विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने भावी पीढ़ी को और हम सबको गांधी के आदर्श पर चलने का सुझाव दिया तथा सिवान के मिटटी को वीर शहीदों व् गांधी के आदर्श को मानने वाला बताया ।आयोजक साइंटिक फिक् एजुकेशन प्रोमोशन एन्ड मेडिकल फाउंडेशन के सचिव फणीश कुमार सिंह कहा कि बिहार सरकार द्वारा उदघोषित बापू आपके द्वार कार्यक्रम के तहत यह समारोह आयोजित किया गया ।विहार विधान सभा अध्यक्ष को प्राचीन कुसी नारा का अध्ययन पुस्तक का लेखक कृष्ण कुमार सिंह ने सप्रेम भेट किया ।इस मौके पर परिवर्तन के संस्थापक संजीव कुमार सिंह ,वक्र्स बोर्ड के अध्यक्ष मंसूर आलम ,जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव ,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष प्रो अभिमन्यु सिंह ,भाजपा नेता विनोद तिवारी ,प्राचार्य बादशाह सिंह ,सुनील कुमार सिंह ,महाराजा सिंह ,व्यापर मंडल के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ,मुखिया बलिंदर सिंह ,रामेश्वर सिंह ,सुडु सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे ।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed