बकाया वेतन भुगतान नहीं होने पर शिक्षा विभाग का घेराव
बिहार कथा.गोपालगंज. नियोजित शिक्षकों का बकाया वेतन भुगतान शनिवार तक नही होनें पर सोमवार (16अक्टूबर) से शिक्षा विभाग का घेराव करेगा बिहार प्रदेश प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ। मुख्यालय में स्तिथ एस एस बालिका उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में आयोजित बिहार प्रदेश प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यसमिति बैठक में सर्वसम्मति से उक्त निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षक नेताओं ने का की दीपावली और महान छठ पर्व सामने है पर शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की निंद्रा नहीं टूट रही है। नियोजित शिक्षकों का चार माह से वेतन बकाया है जिसके कारण शिक्षक का परिवार भुखमरी के कगार पर आ खड़ा है।
शिक्षक नेताओं ने कहा कि साफ्टवेयर पर विभाग अपनी स्थिति स्पष्ट करें। पुनरीक्षित वेतनमान का निर्धारण अगर मैनुअली ही करना है तो उसके पूर्व शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर दिया जाए।
बैठक की अध्यक्षता सारण प्रमंडलीय अध्यक्ष नगनारायण सिंह , मंच संचालन महामंत्री अमरेन्द्र प्रधान तथा धन्यवाद ज्ञापन संगठन मंत्री दिलीप कुमार ने किया।
बैठक को शिक्षक नेताओं नीरज पांडेय, मनीष कुमार , अनुज पांडेय , जितेंद्र कुमार साह, राजेश कुमार , बलिराम शर्मा, अभिरंजन त्रिपाठी, अमित पांडेय , सीमा कुमारी , बन्दना शर्मा , सुमन पांडेय , आरती कुमारी आदि ने संबोधित किया ।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed