गोपालगंज : करंट से गई मासूम की जान तो जनता ने जमकर मचाया हथुआ में उत्पात, इलाज में कोताही पर डॉक्टर की लाठी डंडे से ठुकाई
गोपालगंज के तुरपटटी गांव में खेत में गिरे बिजली के तार से से बच्चे की मौत
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क.हथुआ.गोपालगंज –
हथुआ थाने के तुरपट्टी गांव में शनिवार को करंट से एक बच्चे की मौत के बाद लोगों ने जमकर उत्पात मचाया। इलाज में लापरवाही का आरोप लगा कर अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर की जमकर पिटाई कर दी। वहीं अस्पताल में तोड़फोड़ करने के बाद हथुआ टैक्सी स्टैंड पर बच्चे का शव रख कर उग्र प्रदर्शन किया। मिली जानकारी के अनुसार तुरपट्टी गांव निवासी राम कुमार सिंह का 10 वर्षीय पुत्र रवि किशन खेत में गिरे बिजली के तार की चपेट में आ गया। इससे वह अचेत हो गया। बच्चे को लेकर लोग शनिवार की सुबह 8.30 बजे हथुआ अस्पताल पहुंचे जहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद लोग शव को लेकर वापस लौट गए। लेकिन, कुछ देर बाद बड़ी संख्या में लोग शव लेकर दोबारा अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर के अस्पताल में नहीं रहने व इलाज में कोताही का आरोप लगा कर उपद्रव शुरू कर दिए। लोगों ने ड्यूटी पर तैनात डॉ. अनिल कुमार चौधरी की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। इसके अलावा डाटा ऑपरेटर धनश्याम मिश्र के साथ भी मारपीट की। इस दरम्यान अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ की गई। इसके बाद उपद्रवियों ने हथुआ टैक्सी स्टैंड पर बीच सड़क पर शव रख कर प्रदर्शन किया। साथ ही टायर जला कर आवागमन बाधित कर दिया। गाड़ियों के शीशे भी फोड़ दिए गए। लोगों का आरोप था कि अस्पताल में डॉक्टर नहीं रहते हैं। वहीं बिजली तार टूटने की सूचना देने पर बिजली कंपनी ने भी कोई कार्यवाही नहीं की। मौके पर पहुंचे जिला परिषद् अध्यक्ष मुकेश पांडेय व इंस्पेक्टर विमल कुमार ने काफी मशक्कत कर उपद्रवियों को शांत किया। हालांकि दोपहर तक अस्पताल से लेकर टैक्सी स्टैंड तक माहौल तनावपूर्ण रहा। मौके पर हथुआ बीडीओ राजेश कुमार,सीओ धर्मनाथ बैठा,पुलिस अधिकारी प्रशांत कुमार,हरेन्द्र सिंह,मुस्लिम नइम,केएन पासवान आदि उपद्रवियों को समझाने को लेकर मशक्कत करते दिखे।
हथुआ अस्पताल में डॉक्टर व कर्मी की पिटाई की निंदा करते हुए डॉक्टरों ने नाराजगी जताई है।
अब डॉक्टर करेंगे कार्य का बहिष्कार
घटना की सूचना पर सिविल सर्जन डॉ. अमरेन्द्र कुमार, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला सचिव डॉ. चंद्रिका साह,जिला टीबी अधिकारी डॉ. रमेश मिश्र अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. उषा किरण वर्मा,डॉ. विमल कुमार, प्रधान सहायक सत्यनारायण तिवारी,फार्मासिस्ट कमरूल होदा से घटना की जानकारी ली। संघ के सचिव डॉ. साह ने कहा कि अगर प्रशासन दोषियों पर कार्रवाई नहीं करता है, तो पूरे जिले के डॉक्टर अपने कार्य का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही संघ की बैठक बुलाई जाएगी। इसके बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए डॉक्टरों को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। वहीं पीड़ित डॉक्टर अनिल कुमार चौधरी व डीएस के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर दोषियों को चिह्नित किया जा रहा है।
बिजली विभाग ने दी यह सफाई
बिजली कंपनी के जेई फिरोज अंसारी ने कहा कि ग्रामीण 11 हजार वोल्ट के तार के टूट कर गिरने व उसकी चपेट में आने से मौत होने का आरोप लगा रहे हैं। लेकिन, उक्त स्थल का ट्रांसफार्मर जला हुआ है। इससे वहां की बिजली सप्लाई काट दी गयी है। ग्रामीणों के आरोप की जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मुआवजा देने की पहल की जाएगी। सिविल सर्जन ने बताया िक अस्पताल में लाए जाने से पूर्व ही बच्चे की मौत करंट से हो चुकी थी। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर व कर्मियों ने इलाज में कोई कोताही नहीं बरती है। लोगों को संयम का परिचय देना चाहिए। ऐसे माहौल में डॉक्टरों को अपने कर्तव्य के निर्वहन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग की गयी है।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed