सिवान : प्रेम-प्रसंग से जुड़ा युवक को गोली मारने का मामला

मैरवा (सिवान): मंगलवार को मैरवा- सिवान मुख्य मार्ग के लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज के निकट गुठनी के युवक को बदमाशों द्वारा गोली मारने का मामला अब प्रेम प्रसंग से जुड़ गया है। इस घटना को पहले बाइक छीनने से जोड़कर देखा जा रहा था। घायल गुठनी के मंझवलिया निवासी निकेश कुमार ने पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान पुलिस को बयान देकर इस घटना को नया मोड़ दे दिया है। मैरवा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया की फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि अनुसंधान के दौरान पुलिस इसकी तह पहुंचेगी। गोली लगने से जीवन मौत के बीच जूझ रहे निकेश ने पटना पुलिस को बयान देकर कहा है कि वह गांव की एक लड़की से प्रेम करता है। उसके पिता ने ही इस घटना को अंजाम दिलाया है। प्रेम प्रसंग को लेकर कुछ दिन पहले उसे धमकी भी मिली थी। पुलिस ने फर्द बयान के आधार पर उसी के गांव के कृष्णदेव पंडित एवं अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। विदित हो कि मैरवा-सिवान मुख्य मार्ग के लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज के पूर्वी ढलान पर अपराधियों ने मंगलवार को पूर्वाह्न 10 बजे बाइक सवार निकेश को गोली मार दी थी। बाइक छीनने में असफल रहने पर घटना को अंजाम देने से जोड़कर देखा जा रहा था। इस के बाद बाइक चालकों में दहशत पैदा हो गई थी। अब जबकि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ गया है तो आम लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि पुलिस दोनों पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। घायल को मैरवा रेफरल अस्पताल से सिवान और फिर पटना रेफर कर दिया गया था। घटना के समय वह अपनी बीमार मां के लिए दवा लेने सिवान जा रहा था। इस दौरान लक्ष्मीपुर ओवर ब्रिज से नीचे उतरते ही सामने से आ रही अपाची पर सवार तीन बदमाशों ने उसे घेरकर रोक लिया था। बदमाशों ने निकेश पर गोली मार दी थी। गोली उसके बाएं कंधे के नीचे लगी थी। चाकू से भी वार किया गया था। बाद बाद सड़क जाम कर ग्रामीणों ने पांच घंटे तक प्रदर्शन भी किया था।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com