सिवान : प्रधान सचिव ने किया मानचित्र बिक्री केन्द्र का उद्धाटन
सीवान :— जिले के सिवान सदर अचंल कार्यालय परिसर में बुधवार को डिजीटल राजस्व मानचित्र बिक्री केन्द्र का उदघाटन राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने फीटा काट कर किया। श्री सिंह ने प्रिटिंग मशीन से पहला मानचित्र (नक्शा) श्रीस्तापुर के निवासी सुगंति देवी नामक एक महिला को दिया। इस मौके पर प्रधान सचिव ने कहा कि पहले लोगों को नक्शा लाने के लिए पटना जाना पड़ता था। वहां जाकर एक दिन में नक्शा भी नहीं मिल पाता था। आम लोगों को एक नक्शा लेने के लिए हजारों रूपये खर्च करने पड़ते थे और समय भी अधिक लगता था। इसी को लेकर विभाग ने हर जिले में मानचित्र बिक्री केन्द्र की स्थापना करने का कार्य शुरू किया है ,ताकि आम जनता को कम कीमत में सहुलियत से नक्शा मिल सके। सरकार का यह प्रयास है की किसी भी ब्यक्ति को किसी भी कार्य के लिए ज्यादा परेशान नही होना पड़े ,इसी के लिए सरकार ने यह प्रयास शुरू किया है जिसका लाभ ज्यादा ज्यादा लोगों को मिल सके यह कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही जल्द जल्द ख़ारिज दाखिल की कार्य को भी ऑनलाइन किया जायेगा,इसके लिए भी कार्य चल रहा है,इसके शुरू होते ही आप सभी को ख़ारिज दाखिल के लिए इधर उधर भड़कने से सहूलियत मिलेगी। सरकार इसपर कार्य कर रही है। जमाबन्दी की स्थिति अच्छी नही है,लैंड की भी स्थिति भी अच्छी नही है। डाटा इंट्री के कार्य को और गति प्रदान की जायेगी,हमे इसकी चिंता रहती है की सीवान जिला छुट नही जाए। उन्होंने कहा कि सभी अंचल अधिकारी कम्प्यूटर की जानकारी पूरी तरह से ले लें,ताकि किसी भी कार्य में उनलोगों को भी परेशानी नही हो। रिकार्ड रूम की भी डिजिटल रूम बनाया जायेगा ,वसी रिकार्ड रूम से स्कैन कर क़े सभी प्रकार के डाटा निकाले जायेंगे। इसके लिए कार्य भी चालू कर लिया गया है। इसके पश्चात प्रधान सचिव ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला अभिलेखागार, जिला भू अर्जन बंदोबस्त, राजस्व संबंधित कार्यो की समीक्षा जिलाधिकारी, एडीएम, डीसीएलआर, जिले के सभी सीओ व राजस्व कर्मचारियों के साथ किया।इस मौके पर उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारीयों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए व कई लंबित कार्यों को तत्काल पूर्ण करने का निर्देश भी दिया व कहा कि आप सभी हमेशा यह प्रयास करें की किसी को किसी भी कार्य में किसी भी प्रकार की परेशानी नही हो,जनता के कार्यों का तत्काल निष्पादित किया जाय।इस मौके पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार के निदेशक बीरेन्द्र कुमार मिश्रा,सीवान के जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार, एडीएम विधु भूषण चौधरी, एसडीओ श्याम बिहारी मीणा, डीसीएलआर सीवान, महाराजगंज, बीडीओ बसंत कुमार सिंह, सीओ श्यामाकांत प्रसाद, प्रखंड व अंचल के सभी पर्यवेक्षिय पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। सनद रहे की इस नक्शा विक्री केंद्र पर आवेदन जमा कर 150 रुपया का रसीद प्राप्त कर ,दूसरे काउंटर से डिजिटल राजश्व नक्शा प्राप्त किया जा सकता है,प्रति सेट का मूल्य 150 रुपया निर्धारित किया गया है,आवेदन पत्र को पूरी शुद्धता के साथ वर्णित स्थानों को भरना होगा,थोड़ी सी भी चूक होने पर नक्शा नही मिल पायेगा। यह आवेदन पत्र केवल विक्री केंद्र से ही प्राप्त किया जा सकेगा। आज भी कुछ लोगो ने नकशा के लिए आवेदन दिया।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed