गोपालगंज : नवोदय विद्यालय की निगरानी के लिए लगाए जाएंगे सीसी टीवी कैमरे
गोपालगंज :- जिले के उचकागांव प्रखण्ड के बलेसरा में जवाहर नवोदय विद्यालय में रैं¨गग कामामला सामने आने के बाद प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है। रैं¨गग कोलेकर सीनियर तथा जूनियर छात्रों के बीच हुए विवाद को देखते हुए अब नवोदयविद्यालय में सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। सीसी कैमरे के माध्यम से इस विद्यालय के हरेक गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। नवोदय विद्यालय में हुएविवाद के बाद सोमवार को मामले की जांच करने पहुंचे सीओ रामबचन राम तथाप्रखंड प्रमुख रामाशीष ¨सह ने पूरे मामले कीजानकारी ली। उन्होंनेविद्यालय में सीसी कैमरे लगाने का निर्देश विद्यालय के प्राचार्यएसडब्ल्यू हैदर को दिया।बताया जाता है कि नवोदय विद्यालय बलेसरा मेंकुछ समय से रै¨गग के मामलेसामने आ रहे थे। इसी बीच रैं¨गग को लेकर सीनियर तथा जूनियर छात्रों केबीच विवाद हो गया। आक्रोशित जूनियर छात्रों ने रविवार को रैं¨गग के खिलाफजमकर प्रदर्शन किया। नवोदय विद्यालय में रैं¨गग का मामला सामने आने तथासीनियर तथा जूनियर छात्रों के बीच विवाद के बाद सोमवार को सीओ तथा प्रखंडप्रमुख नवोदय विद्यालय पहुंचे। उन्होंने छात्रों तथा विद्यालय केप्राचार्य से पूरी घटना की जानकारी ली। घटनाकी जानकारी लेने के बाद सीओने बताया कि प्रशासन ने रै¨गग के मामले को गंभीरता से लिया है। नवोदयविद्यालय में अब सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। सीसी कैमरे की मदद से छात्रोंकी हर गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि नवोदय विद्यालय केप्राचार्य को सीसी कैमरे लगाने के निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं प्राचार्यने बताया कि जल्द की सीसी कैमरे लगाने के लिए टेंडर निकाला जाएगा।विद्यालय प्रबंधन की आंतरिक बैठक करने के बाद शरारती छात्रों के विरुद्धकार्रवाई की जाएगी।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed