गोपालगंज : नवरात्र में फलों व फलाहारी सामानों के बढ़े भाव


  * सूखा नारियल 150 रुपया किलो

गोपालगंज :—  शारदीय नवरात्र शुरु होने के साथ ही फलों से लेकर फलाहारी सामानों के दाम चढ़ गए हैं। जिससे नवरात्र में व्रत रहने रखने वालों की परेशानी बढ़ गई है। नवरात्र आगे बढ़ने के साथ ही फल से लेकर फलाहारी सामानों की कीमत और चढ़ने की भी संभावना साफ दिखने लगी है। नवरात्र के पहले ही दिन सूखा नारियल गोला 150 रुपया पहुंच गया। व्रत के दौरान खाए जाने वाले सिंघाडा से लेकर मूंगफली के दाम भी बढ़ गए हैं। कुछ ऐसी ही स्थिति फलों की भी है। अच्छा सेव 100 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है तो संतरा भी 50 से 60 रुपया प्रति किलो बिक रहा है। फल के दुकानदार जितेन्द्र कुमार ने बताया कि नवरात्र में फलों कि मांग बढ़ने से फलों की कीमत और बढ़ने की संभावना है।

* फलहार सामग्री की कीमत :–

* सिंघाडा सूखा 120 से बढ़ कर 140 रुपये किलो।
* तिन्नी चावल 130 रुपये प्रति किलो।
* नारियल गोला 140 से बढ़कर 150 रुपया प्रति किलो।
* फाफड़ का आटा 120 रुपये से बढ़ कर 150 रुपया प्रति किलो।
* सिंघाड़ा का आटा 150 से बढ़कर 160 रुपये प्रति किलो।
* मूंगफली 90 से बढ़कर 120 रुपया प्रति किलो।
* बकला दाल 60 से बढ़कर 80 रुपया प्रति किलो

* फलों की कीमत :–

* अनार 35 से बढकर 80 रूपये प्रति किलो ।
* केला 20 से बढकर 40 रूपये दर्जन ।
* सेव 60 से बढकर 120 रूपये प्रति किलो ।
 * मौसमी 30 से बढकर 50 रूपये प्रति किलो ।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com